Anupama Spoiler 7 October Upcoming Episode: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का सीरियल ‘अनुपमा’ अपने धमाकेदार ट्विस्ट और टर्न्स से टीवी पर धमाल मचा रहा है और लोगों को शो की कहानी बेहद पसंद आ रही हैं. फेमस टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में आपने अब तक देखा अनुपमा सज-धजकर मंदिर जाती है और माता के दर्शन करती है. मंदिर में अनुपमा कीमुलाकात प्रकाश से होती है. वहीं अब सीरियल अनुपमा की कहानी और भी मजेदार होने वाली हैं. मेकर्स शो को धमाकेदार बनाने के लिए तगड़े ट्विस्ट और टर्न्स डाल रहे हैं.
सोनू को धर दबोचेगी अनुपमा (Rupali Ganguly Serial Anupama Maha Twist In Upcoming Episode)
टीवी के सबसे फेमस सीरियल ‘अनुपमा’ में आज के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि एक औरत कुछ लोगों से जान बचाकर भाग रही, जिसे देखने के बाद अनुपमा सोचेगी की उसने इस औरत को पहले भी देखा है, वो याद करेगी की कहां- तो उसे पता लगेगा कि ये वो ही औरत है, जो आधी रात को भी भाग रही थी. ऐसे में देविका और अनुपमा इस औरत की मदद करने के लिए आगे बढ़ेगे. देविका उस लड़की को संभालने की कोशिश करेगी. वहीं अनुपमा उस लड़की का पीछा कर रहे सोनू को धर दबोचेगी, सोनू अनुपमा से अपनी जान बचाने के लिए पूरी जान लगा देगा. इसी बीच अनुपमा के सामने एक बड़े राज का खुलासा होगा.
गिरिजा को इंसाफ दिलायेगी अनुपमा (TV Show “Anupama” Spoiler Today Episode 7 October)
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के सीरियल ‘अनुपमा’ में आपको आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा को पता लगेगा कि उस लड़की का नाम गिरिजा है, जो कि एक गैंग रेप विक्टिम है, जिसका बलात्कार सोनू ने ही किया हैं. अनुपमा के सामने वो औरत हाथ पैर जोड़कर मदद मागेगी. गिरिजा की दर्द भरी कहानी सुनकर अनुपमा के रोंगटे खड़े हो जायेंगे और वो बहुत भावुक हो जाएगी और उस औरत को इंसाफ दिलाने का फैसला करेगी. अनुपमा गिरिजा के साथ पुलिस थाने में जाने का सोचेगी और देविका भी उसका साथ देगी. अनुपमा गांववालों के सामने भी सोनू और प्रकाश की हरकतों का खुलासा करेगी और उन दोनों के खिलाफ मोर्चा खोल देगी, जिसके बाद प्रकाश भी चुप नहीं रहने वाला है, वो अपने गुंडे अनुपमा के पीछे लगा देगा. वहीं अनुपमा की बेटी राही को भी किडनैप करने का प्लान बनाएगा, लेकिन अनुपमा भी हार नहीं मानेगी और वो किसी भी हालत में प्रकाश को जीतने नहीं देगी.