Home > मनोरंजन > टीवी > Anupama Today Episode 4th November: माही के फिसले पैर…नाजायज बच्चे की बनेगी मां! अनुपमा के घर छिड़ेगी जंग

Anupama Today Episode 4th November: माही के फिसले पैर…नाजायज बच्चे की बनेगी मां! अनुपमा के घर छिड़ेगी जंग

Anupama Aaj ka Episode: अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि माही गौतम से शादी करने के लिए चाल चलेगी. जिसके बाद माही-गौतम को वसुंधरा का साथ मिल जाएगा.

By: Prachi Tandon | Published: November 4, 2025 11:07:29 AM IST



Anupama Upcoming Episode: अनुपमा सीरियल की कहानी एक बार फिर पलटती नजर आने वाली है. जहां एक तरफ अनुपमा, पाखी की बेटी यानी ईशानी के ब्लैकमेलकर को पकड़ने की कोशिशों में लगी हुई है. वहीं, दूसरी तरफ माही का नाटक चालू हो चुका है. माही अपनी शादी गौतम से कराने के लिए जिद्द पर अड़ जाएगी. माही को लगेगा कि गौतम से शादी करने के बाद वह अपने सारे सपने पूरे कर सकती है. लेकिन, गौतम अपना फायदा सोच रहा है और कोठारी बिजनेस पर हक जताने के लिए नई चाल चल रहा है. 

माही अपनी खुशियों में इतनी पागल हो जाती है कि उसे गौतम की चाल नजर नहीं आती है. गौतम उसे फंसाता है और शादी से पहले साथ रात बिताने के लिए कहता है. माही भी बिना सोचे-समझे राजी हो जाती है. इसके बाद माही को पता चलेगा कि वह गौतम के बच्चे की मां बनने वाली है. अब माही अपने इस हथकंडे से सभी को धमकाएगी और कहेगी कि 7 दिन के अंदर उसकी गौतम से शादी करानी ही होगी. 

माही-गौतम को मिलेगा वसुंधरा का साथ

माही और गौतम की प्लानिंग में वसुंधरा साथ देती नजर आएगी. वसुंधरा को लगेगा कि वह जो भी कर रही है अपने बिजनेस को बचाने के लिए कर रही है. वसुंधरा इसके बाद पराग से कहेगी कि जल्द से जल्द माही की गौतम से शादी करानी होगी. इतना ही नहीं, वह यह भी कहेगी कि शादी में सिर्फ परिवार के लोग होंगे और कोई ज्यादा ताम-झाम नहीं होगा. 

ये भी पढ़ें: दो मिनट में सब चैट्स दिखा दूंगी…मालती ने Bigg Boss 19 में अमाल मलिक को किया एक्सपोज़, दी ऐसी धमकी

राही और प्रेम के बीच होगी बहसबाजी

राही भी परेशान नजर आएगी और प्रेम से इस बारे में बात करने की कोशिश करेगी. राही अपने पति प्रेम से कहेगी कि राही बेवकूफी कर रही है और उसने गौतम से शादी का मन बना लिया है. लेकिन, इस बीच प्रेम का ध्यान अपने फोन पर होता है. जिसपर राही नाराज हो जाती है और प्रेम से कहती है कि वह उसे इग्नोर कर रहा है. वहीं, प्रेम भी राही की बात से चिढ़ जाता है और कमरे से बाहर निकल जाता है. 

गौतम और अंश के बीच होगा झगड़ा

शाह फैमिली और कोठारी परिवार दोनों ही माही-गौतम की शादी के लिए मजबूरी में हां कर देगा. लेकिन, शादी के दौरान प्रार्थना के साथ हादसा हो जाएगा. डांस के दौरान गौतम चाल चलेगा और प्रार्थना को धक्का दे देगा. ऐसे में अंश को गुस्सा आ जाएगा और वह गौतम से भिड़ जाएगा, जिसके बाद एक बार फिर अनुपमा के घर में ड्रामा देखने को मिलेगा.  

ये भी पढ़ें: ‘रोडीज’ के रघुराम के विवादित बोल सुनकर खड़े हो जाएंगे आपके कान, बोले-महिलाएं सबसे बड़ी समस्या हैं…

Advertisement