Anupama Spoiler Today Episode: अनुपमा सीरियल की कहानी एक बार फिर पलटने वाली है. अनुपमा की कहानी में एक तरफ अंश और प्रार्थना के बीच की दीवार बढ़ती नजर आएगी. वहीं, दूसरी तरफ अनुपमा एक बड़ा फैसला लेगी जिसे सुनकर शाह परिवार के लोग हक्के-बक्के रह जाएंगे. अनुपमा बड़ा फैसला सुनाते हुए कहेगी कि वह परी और ईशानी को लेकर मुंबई जा रही है. लेकिन, परी गुस्से में मना कर देती है और कहती है कि वह यहीं रहकर राजा के खिलाफ केस लड़ेगी. ईशानी भी हैरान होकर कहती है कि कैसे उससे बिना पूछे इतना बड़ा फैसला ले लिया.
अनुपमा का फैसला मचाएगा बड़ा बवाल
अनुपमा का फैसला सुनकर लीला भी गुस्सा दिखाने लगती है. लीला कहती है कि अगर वह जाना चाहती है तो अकेले जाए लेकिन, परी और ईशानी को इन सब में न घसीटे. अनुपमा का फैसला शाह हाऊस में बवाल मचा देता है. वहीं, राही को माही की टेंशन होती है और ख्याति भी उसे संभालने की कोशिश करती है. लेकिन, राही मना कर देती है और कहती है कि वह खुद सब कुछ संभालना चाहती है. इतना ही नहीं, कोठारी फैमिली एक बार फिर माही का ड्रामा देखने को मिलेगा. माही, अपनी बातों में वसुंधरा को फंसाएगी और उसे राही के साथ परी के खिलाफ भड़काएगी. माही कहेगी कि वह ही कोठारी फैमिली की सबसे अच्छी बहू है.
ये भी पढ़ें: क्या Munawar Faruqui का प्राइवेट नंबर हुआ लीक? लोगों को मिल भी रहा है रिप्लाई!
मुंबई में होगा जमकर बवाल
अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड और भी मजेदार होने वाला है. जहां मुंबई पहुंचते ही परी एक मछली बेचने वाली से लड़ाई कर लेगी और उसे बेइज्जत करेगी. लेकिन, अनुपमा अपनी पोती को सबक सिखाएगी और मछली बेचने वाली से माफी मांगने के लिए कहेगी. मुंबई पहुंचकर अनुपमा एक तरफ शुक्रिया करती है और नई शुरुआत की तरफ कदम बढ़ाती है. वहीं, परी और ईशानी का मुंह लटक जाता है.
ये भी पढ़ें: चेहरा पकड़ा और मुंह से मुंह लगाकर…Mouni Roy ने खोली फिल्म इंडस्ट्री की पोल-पट्टी!