Home > मनोरंजन > टीवी > Anupama Today Episode 15th November: राजा को रंगे हाथ पकड़ेगी परी, रातों-रात सड़क पर आएगा कोठारी परिवार!

Anupama Today Episode 15th November: राजा को रंगे हाथ पकड़ेगी परी, रातों-रात सड़क पर आएगा कोठारी परिवार!

Anupama Aaj Ka Episode: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में राही और प्रेम के बीच सब सही होता दिखाई देगा. वहीं, परी अपने पति राजा को दूसरी लड़की के साथ देख लेगी जिसके बाद जमकर हंगामा होगा.

By: Prachi Tandon | Published: November 15, 2025 2:42:50 PM IST



Anupama Spoiler Today Episode: अनुपमा सीरियल के आज के एपिसोड में एक बार फिर गौतम को चाल चलते और प्रार्थना को अंश के खिलाफ भड़काते हुए देखा जा सकता है. गौतम अपनी बातों में प्रार्थना को फंसाने की कोशिश करता है और कहता है कि ऐसे नाजुक वक्त में उसके पति को साथ होना चाहिए था. प्रार्थना उसकी किसी बात पर रिएक्ट नहीं करती हैं और चुपचाप वहां से निकल जाती है. गौतम की सारी बातें माही दूर खड़ी सुन लेती है. 

माही को अपनी बातों में फंसाएगा गौतम

माही के पास आकर गौतम कहेगा कि वह प्रार्थना को सिर्फ दिलासा दे रहा था और समझा रहा था कि हम उसके बच्चे की देखभाल करेंगे. माही अपनी बेवकूफी में गौतम की चाल को समझ नहीं पाती है और सोचती है कि उसका पति कितना अच्छा इंसान है. इसके बाद माही और गौतम, प्रेम को घर से बाहर सोता देखते हैं. तब माही यह सोचकर खुश होती है कि राही और प्रेम की शादी में दरार देखकर खुश होती है. वहीं, अनुपमा अपनी बेटी और प्रेम का रिश्ता ठीक होने की दुआ करती है.

अनुपमा को मिलेगा मुंबई में बड़ा ऑफर

अनुपमा के आज के एपिसोड में राही और प्रेम के बीच सबकुछ ठीक होता दिखाई देगा. इतना ही नहीं, पुरानी बातों को भूलकर राही और प्रेम रोमांस में डूबे नजर आएंगे. वहीं, दूसरी तरफ अनुपमा को मुंबई में एक बड़ा ऑफर मिलेगा. लेकिन, वह उसे लेने में हिचकिचाती नजर आएगी. तब अनुपमा से हसमुख, किंजल, पाखी, ईशानी और सभी उसके साथ मुंबई जाने के लिए तैयार हो जाएंगे. लेकिन, अपने परिवार को मुश्किल समय के बीच छोड़कर अनुपमा को जाना सही नहीं लगेगा और वह ऑफर लेने में हिचकिचाएगी.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: मैं ट्रिगर हो गया…रोहित शेट्टी के सामने रायते की तरह फैले Amaal Mallik, गौरव खन्ना को दे डाली धमकी!  

कोठारी परिवार को सड़क पर लाएगा गौतम

अनुपमा के आने वाले एपिसोड्स में देखने को मिलेगा कि गौतम के काले कारनामों में माही उसका साथ देगी. जिसके बाद गौतम, पराग और उसके परिवार को घर से बाहर कर देगा. ऐसे में पराग को अपनी भूल का अहसास होगा और वह शाह हाउस में न चाहते हुए भी रहने को मजबूर होगा.  

ये भी पढ़ें: 9 साल बड़े Karan Kundraa की दुल्हनिया बनने जा रहीं Tejasswi Prakash! शादी पर कह डाली ऐसी बात

Advertisement