Tara Sutaria Dating Rumors Confirmed? बॉलिवुड की हॉट एक्ट्रेस में से एक तारा सुतारिया आज कल अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड को लेकर चर्चा में हैं। कई समय से तारा को लेकर खबरें आ रही थी कि एक्ट्रेस पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों (Ap Dhillon) को डेट कर रहे हैं, क्योंकि तारा और एपी ढिल्लों को कई बार एक साथ देखा गया था, जिसके बाद ये अफवाह उड़ने लग गई थी। लेकिन तारा और एपी ढिल्लों एक साथ सिर्फ एक म्यूजिक वीडियो “Thodi Si Daaru” के लिए साथ आए थे, जो की हाल ही में रिलीज हुआ है और लोगों द्वारा इस जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया गया हैं। इन सब खबरों के बिच अब एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने डेटिंग रूमर्ड को कंफर्म किया है और एक फोटो के कमेंट में माइन (Mine) लिखा है।
तारा सुतारिया ने फोटो पर कमेंट कर किया डेटिंग रूमर्ड कंफर्म (Tara Sutaria Confirmed Dating Rumour By Commenting On The Photo)
दरअसल , हाल में तारा सुतारिया ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरे शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों (Ap Dhillon) के साथ बेहद हॉट अंदाज में करीब होकर बाहों में बाहें डाले पोज देती नजर आ रही हैं। फोटोशूट की तस्वीरों में तारा गोल्डन कलर की बेहद सेक्सी बैकलेस ड्रेस पहने दिख रही हैं, जिसमें उनका सेक्सी फिगर भी साफ नजर आ रहा है और एपी ढिल्लों व्हाइट शर्ट और ब्लैक पेंट पहने बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं। दोनों की तस्वीरों कतो फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। ऐसे में वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) ने भी तारा सुतारिया की इस फोटो पर कमेंट किया है। जिसके बाद तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के डेटिंग रूमर्ड को कंफर्म माना जा रहा है।
तारा सुतारिया ने किया रिलेशनशिप कंफर्म (Tara Sutaria Confirmed The Relationship)
तारा सुतारिया और एपी ढिल्लों (Ap Dhillon) की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए वीर पहाड़िया ने लिखा, माइन (Mine), वहीं तारा ने भी वीर (Veer Pahariya) के कमेंट का रिप्लाई करते हुए लिखा माइन, जिसके बाद दोनों के डेटिंग की खबरे अब तेज हवा की तरह इंटरनेट पर छाई हुई, कहा जा रहा है कि तारा सुतारिया ने इस अंदाज में वीर पहाड़िया संग अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया है
तारा सुतारिया कर रही हैं वीर पहाड़िया को डेट (Tara Sutaria Is Dating Veer Pahariya)
बता दें कि तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) के डेटिंग की रूमर्स काफी समय से उड़ रहे हैं। दरअसल, दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर इटली में छुट्टियां एंजॉय करते हुए तस्वीरें शेयर की थी, जिसके बाद खबरें आने लगी की तारा, वीर को डेट कर रही हैं, हालांकि दोनों ने कभी भी ऑफिशियल तौर पर अनाउंस नहीं किया है।
यहां भी पढ़े- Khushi Mukherjee ने बिना कपड़ों के करवाया फोटोशूट! इंटरनेट पर सेंसेशन बना वीडियो, पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा को भी किया फेल