Tanushree Dutta : बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता इन दिनों खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं। दरअसल हाल फिलहार ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में वह फूट-फूट कर रोते हुए दिखाई दे रही थीं। वह काफी परेशान दिखाई दे रही थीं।
तनुश्री दत्ता ने फिर दिया चौंकाने वाला बयान
इस विडियो में उन्होंने कहा था कि- साल 2018 के मी टू एक्ट के बाद उन्हें लगातार काफी परेशान किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि-उनकी जान को मूवी माफिया गैंग से खतरा है। उनके घर में उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है। लेकिन लोग उनके बयान को केवल पब्लिसिटी स्टंट समझ रहे हैं।
अरमान मलिक की पहली बीवी ने किया सनातन धर्म का किया अपमान, मिली ऐसी सजा देख दंग रह गए लोग
एक्ट्रेस ने किया सुशांत सिंह का जिक्र
वहीं अब उन्होंने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र करते हुए एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू एक्ट्रेस ने कहा कि- सुशांत सिंह की तरह हू अब उनकी भी हत्या की कोशिश की जा रही है। मैं सरकार से अपनी सिक्योरिटी की अपील करती हूं। यह माफिया बहुत खतरनाक है।
एक्ट्रेस ने कहा कि- अब मुझे अपनी जान का खतरा लग रहा है। मेरा पीछा भी किया जा रहा है। यहां तक की मेरी जासूसी के लिए मेरे घर पर एक नौकरानी भी रखी गई थी। वह जल्द पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगी। मैं अधिकारियों से रिक्वेस्ट करती हूं कि मुझे इंसाफ दिलाने में मदद करें। बता दें कि साल 2018 में तनुश्री दत्ता ने एक्टर नाना पाटेकर पर गलत बर्ताव करने का आरोप लगाया था।