Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > सनी देओल ने ठुकराई वो पिक्चर, जिसने शाहरुख को सुपरस्टार बना दिया, हाथ मलते रहे ‘Gadar’ एक्टर

सनी देओल ने ठुकराई वो पिक्चर, जिसने शाहरुख को सुपरस्टार बना दिया, हाथ मलते रहे ‘Gadar’ एक्टर

Sunny Deol Rejected Deewana: सनी देओल ने 1992 में रिलीज हुई फिल्म 'दीवाना' रिजेक्ट कर दी थी, लेकिन यही फिल्म बाद में शाहरुख खान को मिली. जिसके बाद किंग खान रातों-रात स्टार बन गए. बता दें इसी फिल्म से शाहरुख ने अपने करियर की शुरुआत की थी.

By: Shraddha Pandey | Published: September 25, 2025 7:56:19 PM IST



Shah Rukh Khan Debut Film: बॉलीवुड की दुनिया में कई बार एक फिल्म का रिजेक्शन किसी के लिए नुकसान और किसी के लिए सोने पर सुहागा साबित होता है. ऐसा ही कुछ हुआ 1992 में, जब सनी देओल (Sunny Deol) ने एक फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया. उस फिल्म का नाम था दीवाना (Deewana), और इसका प्रस्ताव अगर सनी देओल ने स्वीकार कर लिया होता, तो शायद बॉलीवुड की कहानी थोड़ी अलग होती.

लेकिन, किस्मत ने शाहरुख खान (Shah rukh Khan) को इस फिल्म में मौका दिया. दीवाना में लीड रोल निभाने के बाद शाहरुख रातों-रात सुपरस्टार बन गए. इस रोमांटिक ड्रामा ने उन्हें बॉलीवुड का बादशाह बना दिया, और यही फिल्म उनके करियर की पहली बड़ी सफलता साबित हुई.

सनी देओल का रिजेक्शन

सूत्रों के अनुसार, सनी देओल ने किसी कारणवश दीवाना को रिजेक्ट कर दिया. उनकी अनुपस्थिति ने शाहरुख के लिए सफलता के दरवाजे खोल दिए. अगर सनी देओल फिल्म में होते, तो शायद शाहरुख का करियर थोड़ा और पीछे रहता.

शाहरुख की उड़ान

दीवाना के बाद शाहरुख ने लगातार हिट फिल्मों की झड़ी लगाई. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, बाजीगर, दिल से जैसी फिल्में. उनकी एक्टिंग और स्क्रीन पर करिश्मा ने उन्हें बॉलीवुड का बादशाह बना दिया.

दीवाना का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ने लगभग 13 करोड़ की कमाई की, जबकि इसका बजट केवल 4 करोड़ था. यह एक शानदार ब्लॉकबस्टर साबित हुई और शाहरुख की किस्मत चमक गई.

शाहरुख की डेब्यू फिल्म

ये शाहरुख के करियर की पहली फिल्म यानी उनकी डेब्यू फिल्म थी. जिसमें, उन्होंने दिव्या भारती के साथ स्क्रीन शेयर किया था. दोनों की जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. बात करें गानों की तो फिल्म के गाने अबतक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं. उन दिनों ये फिल्म हर किसी की पसंदीदा फिल्मों में शामिल थी. सुपरहिट होने का कारण भी ये था कि ये एक एवरग्रीन पिक्चर है जिसे आज भी बार-बार देखने का दिल करता है. 

Advertisement