KGF स्टार यश की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ की रिलीज डेट सामने आ गई है. माना जा रहा था कि फिल्म की रिलीज टल सकती है लेकिन मेकर्स ने रिलीज डेट रिविल करके उन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है.
मार्च 2026 में रिलीज होगी ‘टॉक्सिक’
फिल्म के प्रोडक्शन बैनर्स में से एक केवीएन प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए रिलीज डेट से पर्दा उठाते हुए लिखा, 140 दिन बाकी हैं. टॉक्सिक द मूवी वर्ल्डवाइड रिलीज होगी 19/03/2025 को.

इसके अलावा टॉक्सिक टीम ने कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया है कि फिल्म का शेड्यूल बिलकुल सही चल रहा है. पोस्ट प्रोडक्शन और VFX का काम अप्रैल 2025 में ही शुरू हो गया था जब यश ने मुंबई में फिल्म रामायण की शूटिंग शुरू की थी. टॉक्सिक की फिल्मिंग का फाइनल स्ट्रेच बेंगलुरु में चल रहा है और जनवरी 2026 से फिल्म के प्रमोशन भी शुरू कर दिए जाएंगे.
‘लव एंड वॉर’ से नहीं होगा क्लैश
फिल्म ‘टॉक्सिक’ की रिलीज डेट जानबूझकर खास त्यौहारों के आसपास रखी गई है. मार्च में गुड़ी पड़वा, उगादी जैसे फेस्टिवल होंगे और तब लोग छुट्टियों के चलते बॉक्सऑफिस की तरफ खिंचे चले आयेंगे.बता दें कि पहले टॉक्सिक के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ भी मार्च 2026 में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब वह जून 2026 तक रिलीज होगी. मेकर्स का तर्क है कि फिल्म का शूटिंग शेड्यूल 40 दिन पीछे चल रहा है जिससे फिल्म पूरी होने में वक्त लगेगा.इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.