प्रियामणि (Priyamani) एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें बॉलीवुड और साउथ दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का अच्छा खासा अनुभव है. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में तकरीबन बीस साल का लंबा समय हो चुका है और इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड, साउथ और ओटीटी के कई बेहतरीन प्रोजेक्ट्स में काम किया है. हिंदी बेल्ट में उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी फैमिली मैन वेब सीरीज के जरिए मिली है.

मेल स्टार्स से मिले कम पैसे
हाल ही में प्रिया ने एक इंटरव्यू में मूवी इंडस्ट्री में पे गैप को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि मेल और फीमेल स्टार्स के लिए एक जैसी फीस होना एक सपने जैसी बात है. प्रियामणि ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई परेशानी भी नहीं है. एक्ट्रेस बोलीं, मेरा मानना है कि जो भी आपकी मार्केट वैल्यू है, आप उसके हिसाब से डिमांड करते हैं और फिर आपको वही मिलता है. एक वक्त था जब मुझे अपने मेल को-स्टार से कम पैसा मिलता था. ये बात मुझे परेशान नहीं करती क्योंकि मैं अपनी मार्केट वैल्यू जानती हूं और मुझे अपनी कीमत पता है. प्रियामणि ने कहा कि ये उनका ओपिनियन है और वो कभी अपनी फीस में बेवजह बढ़ोतरी करने की डिमांड नहीं करती हैं.

साउथ और बॉलीवुड में फर्क है: प्रियामणि
प्रियामणि ने कहा कि साउथ के एक्टर्स में डिसिप्लिन और पंचुअलिटी बहुत है. वह टाइमिंग को लेकर बहुत सीरियस होते हैं. एक्ट्रेस ने कहा, दोनों इंडस्ट्री का वर्किंग पैटर्न बहुत अलग है. साउथ में एक्टर्स टाइम से शुरुआत करते हैं. सुबह 7 या 8 बजे शिफ्ट शुरू हो जाती है. हम जब 8 कहते हैं तो उसका मतलब आठ बजे ही होता है, फिर चाहे कुछ भी हो जाये. प्रियामणि के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही द फैमिली मैन 3 में नज़र आएंगी. इसके अलावा उन्हें थलापति विजय की फिल्म जन नयागन में भी देखा जा सकेगा.ये 2026 में रिलीज होगी.