Home > मनोरंजन > सोनाक्षी सिन्हा की ‘जटाधरा’ का OTT पर तहलका, रोंगटे खड़े कर देगा धन पिशाचनी का भय; जानें कब और कहां देखें ये फिल्म

सोनाक्षी सिन्हा की ‘जटाधरा’ का OTT पर तहलका, रोंगटे खड़े कर देगा धन पिशाचनी का भय; जानें कब और कहां देखें ये फिल्म

Jatadhara Now On OTT: सोनाक्षी सिन्हा की तेलुगु सिनेमा में पहली फिल्म "जटाधारा" ने थिएटर में बहुत अच्छा परफॉर्म किया है, सिर्फ 14 दिनों में ₹10 करोड़ कमाए हैं, और अब यह अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. यह सुपरनैचुरल मिस्ट्री थ्रिलर पुराने रहस्यों, देवताओं और लालच को दिखाती है.

By: Preeti Rajput | Published: December 15, 2025 8:27:09 AM IST



Jatadhara Now Streaming On OTT: जटाधारा (Jatadhara) एक तेलुगु भाषा की सुपरनैचुरल मिस्ट्री थ्रिलर है जिसमें माइथोलॉजी, हॉरर और मिस्ट्री का मिक्स है. वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सुधीर बाबू लीड रोल में हैं, साथ में सोनाक्षी सिन्हा भी हैं. यह फिल्म एक पुराने मंदिर की कहानियों पर आधारित है. फिल्म में रीति-रिवाजों, रूहानी ताकतों और दूसरी जुड़ी हुई चीजों के पीछे के लालच को दिखाया गया है, जो सभी डार्क थीम और कई ट्विस्ट से जुड़ी हुई हैं.

कहां देखें ये जबरदस्त फिल्म? 

जटाधारा 7 नवंबर, 2025 को थिएटर में रिलीज हुई थी. थिएटर में चलने के बाद, यह फिल्म अब अपने ओरिजिनल तेलुगु और हिंदी वर्जन में Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो रही है. इसे ऑनलाइन देखने के लिए दर्शकों को स्ट्रीमिंग सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

‘जटाधारा’ की कहानी 

जटाधारा का ट्रेलर 17 अक्टूबर, 2025 को रिलीज हुआ था, और यह काले जादू और सुपरनैचुरल एनर्जी से जुड़े पुराने रीति-रिवाजों की अंधेरी दुनिया में जाता है. कहानी श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर से शुरू होती है. कुछ लोग मंदिर में किए जाने वाले पुराने रीति-रिवाजों पर सवाल उठा रहे हैं और उन्हें सामने ला रहे हैं. इसके अलावा, पिशाची बंधनम नाम का एक पुराना, मना किया हुआ काला रीति-रिवाज है, जिसमें खतरनाक सीलबंद आत्माएं शामिल होती हैं. जैसे ही सील टूटती है, धना पिशाचिनी जाग जाती है और शिवा नाम के एक भूत शिकारी के खिलाफ लड़ाई शुरू हो जाती है – यह लड़ाई विश्वास, बुराई से सुरक्षा, शक और खजाने की होती है.

फिल्म की जबरदस्त कास्ट

सुधीर बाबू सुपरनैचुरल एक्शन-पौराणिक थ्रिलर जटाधारा में शिव के इंटेंस रोल में हैं. सोनाक्षी सिन्हा विलेन धनपिसाचिनी (लालच का राक्षस) के तौर पर अपना तेलुगु डेब्यू कर रही हैं. कास्ट में दिव्या खोसला और शिल्पा शिरोडकर भी हैं. फिल्म को ज़ी स्टूडियोज और SKG एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. 

Advertisement