Home > मनोरंजन > पुष्पा के बाद धमाका करने लौट रहे अल्लू अर्जुन! इन 7 बड़ी फिल्मों से मचाएंगे धमाल

पुष्पा के बाद धमाका करने लौट रहे अल्लू अर्जुन! इन 7 बड़ी फिल्मों से मचाएंगे धमाल

Allu Arjun Upcoming Films : अल्लू अर्जुन आने वाले सालों में एटली, सुकुमार, संजय लीला भंसाली, राजामौली और प्रशांत नील जैसे निर्देशकों के साथ कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिनमें पुष्पा 3 भी शामिल है.

By: sanskritij jaipuria | Published: November 6, 2025 2:22:27 PM IST



Allu Arjun Upcoming Films : साल 2024 में अगर किसी नाम ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, तो वो था पुष्पा, पुष्पा, पुष्पाराज! अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने ना सिर्फ साउथ बल्कि पूरे भारत में उनकी पहचान को नए लेवल पर पहुंचा दिया. पुष्पा 2 के बाद अब लोगों की नजरें उनकी अगली फिल्मों पर टिकी हैं. एक्टर इन दिनों कई बड़े निर्देशकों के साथ नए प्रोजेक्ट्स पर चर्चा में हैं. आइए जानते हैं, आने वाले सालों में अल्लू अर्जुन किन फिल्मों में नजर आने वाले हैं.

 1. एटली की फिल्म (AA22xA6)

अल्लू अर्जुन इस समय निर्देशक एटली के साथ अपनी नई फिल्म की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण भी दिखाई देंगी. बताया जा रहा है कि ये फिल्म भारतीय सिनेमा की तीसरी सबसे महंगी फिल्म होगी, जिसका बजट लगभग 800 करोड़ रुपये से ज्यादा है. फिल्म को साल 2027 में रिलीज किया जाएगा.

 2. पुष्पा 3

‘पुष्पा 2’ की अपार सफलता के बाद अब लोगों को तीसरे पार्ट का इंतजार है. निर्देशक सुकुमार ने फिल्म के अगले भाग का संकेत पहले ही दे दिया था. हालांकि, अभी इसकी शूटिंग और रिलीज की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन ये तय है कि ‘पुष्पा 3’ जरूर बनेगी.

 3. सर्रैनोडु 2

निर्देशक बोयापति श्रीनु और अल्लू अर्जुन की हिट फिल्म ‘सर्रैनोडु’ का सीक्वल भी चर्चा में है. फिलहाल बोयापति अपनी मौजूदा फिल्म पूरी कर रहे हैं, जिसके बाद ‘सर्रैनोडु 2’ पर काम शुरू किया जा सकता है. अगर सब कुछ तय हुआ, तो यह प्रोजेक्ट अगले साल फ्लोर पर जा सकता है.

4. संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म

बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली और अल्लू अर्जुन के बीच भी एक फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है. हालांकि, अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन दोनों के सहयोग की खबरें लगातार सामने आ रही हैं.

 5. एस. एस. राजामौली के साथ प्रोजेक्ट

‘आरआरआर’ और ‘बाहुबली’ जैसी फिल्मों के निर्देशक राजामौली के साथ भी अल्लू अर्जुन के काम करने की चर्चा है. अगर यह प्रोजेक्ट बनता है, तो यह सिनेमा प्रेमियों के लिए एक बड़ा तोहफा होगा.

 6. प्रशांत नील की फिल्म

‘केजीएफ’ और ‘सलार’ फेम निर्देशक प्रशांत नील के साथ अल्लू अर्जुन की एक बैठक हो चुकी है. दोनों के बीच स्क्रिप्ट को लेकर बातचीत हुई थी, लेकिन अभी यह शुरुआती चरण में है.

 7. कोरटाला शिवा का प्रोजेक्ट

‘देवरा’ फिल्म के निर्देशक कोरटाला शिवा ने भी अल्लू अर्जुन को एक कहानी सुनाई है। खबरों के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ के बाद इस फिल्म पर काम शुरू किया जा सकता है.

अल्लू अर्जुन के पास आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. ‘पुष्पा 2’ के बाद उनके फैंस अब उन्हें अलग-अलग किरदारों में देखने के लिए उत्सुक हैं. चाहे वो एटली की महाबजट फिल्म हो या राजामौली के साथ संभावित प्रोजेक्ट ये तय है कि आने वाले सालों में अल्लू अर्जुन एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले हैं.

Advertisement