साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) का 23 अक्टूबर को जन्मदिन था. इस मौके पर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) ने उनके फैंस को एक शानदार तोहफा दिया. संदीप ने प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘स्पिरिट’ (Spirit) का ऑडियो प्रोमो रिलीज किया. इस ऑडियो प्रोमो में फिल्म के स्टार्स की आवाज़ सुनाई दी और स्क्रीन पर फिल्म की कास्ट का खुलासा किया गया. फिल्म में प्रभास के अलावा तृप्ति डिमरी और विवेक ओबेरॉय भी नज़र आयेंगे.
संदीप रेड्डी ने प्रभास को बताया-सबसे बड़ा सुपरस्टार
ऑडियो प्रोमो प्रभास के फैंस को तो काफी पसंद आ रहा है लेकिन शाहरुख़ खान के फैंस को इससे जरुर मिर्ची लग गई है. ऑडियो प्रोमो की स्क्रीन पर उन्हें एक चीज़ ऐसी दिख गई है जो उनके गले नहीं उतर रही है. दरअसल, प्रोमो में स्क्रीन पर प्रभास को इंडिया का सबसे बड़ा सुपरस्टार बताकर इंट्रोड्यूस किया गया है जो कि शाहरुख़ खान के फैंस को रास नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर इस बात की वजह से प्रभास और शाहरुख़ के फैंस भिड़ गए हैं. प्रभास के फैंस उन्हें इंडिया का सबसे बड़ा सुपरस्टार कहे जाने पर बेहद खुश हैं, वहीं शाहरुख़ के फैंस का कहना है कि शाहरुख़ के अलावा इंडिया में अब कोई सुपरस्टार नहीं है.
एसआरके के एक फैंस ने एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्पिरिट का प्रोमो टाइटल कार्ड शेयर करते हुए लिखा, भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार? कोशिश अच्छी है लेकिन इंडिया से मोरक्को तक, बादशाह केवल एक ही है और वो है शाहरुख़ खान.एक ने प्रभास को ट्रोल करते हुए मीम शेयर किया जिसमें लिखा था, घंटे का सुपरस्टार.
India’s Biggest Superstar?
Nice try but there’s only one Badshah who rules hearts from Mumbai to Morocco — #SRK.
Legacy isn’t declared in posters, it’s earned over decades of magic, charm, and global love.#Prabhas #spirit pic.twitter.com/jRd0cBQ5QK— Cineholic (@Cineholic_india) October 23, 2025
प्रभास के फैंस ने भी इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखते हुए लिखा, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस बात का सबूत हैं कि संदीप रेड्डी वांगा जो कह रहे हैं, वो बिलकुल सही है. प्रभास के एक अन्य फैन ने लिखा, ये पोस्टर देखने के बाद मुंबई में कुछ लोगों को आज रात नींद नहीं आएगी.
A few people in Bombay may not get sleep tonight after looking at the poster. 😉 pic.twitter.com/F27E35DCZk
— Aakashavaani (@TheAakashavaani) October 23, 2025
दीपिका पादुकोण ने छोड़ दी थी फिल्म
बता दें कि स्पिरिट अगले साल फरवरी तक फ्लोर पर जाएगी. फिल्म में प्रभास के अपोजिट तृप्ति डिमरी नज़र आएंगी जो कि संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में भी नजर आई थीं. तृप्ति से पहले फिल्म में दीपिका पादुकोण भी थीं लेकिन उन्होंने फिल्म छोड़ दी.