Harish Rai Death Reason: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के फैंस के लिए एक दुखद खबर सामने आई है. केजीएफ फिल्म (KGF Movie) में खासिम चाचा और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के नामी एक्टर हरीश राय (Harish Rai) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. खासिम चाचा यानी हरीश राय का निधन 55 साल के थे और लंबे समय से थायराइड कैंसर से जूझ रहे थे. हरीश राय के निधन पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने भी शोक जताया है.
25 सालों से फिल्मी दुनिया का हिस्सा रहने वाले एक्टर हरीश राय के निधन की खबर से सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के लोग भी शोक में हैं.
नहीं रहे केजीएफ फेम एक्टर हरीश राय
कन्नड़ एक्टर हरीश राय (Harish Rai Died) ने अपने 25 सालों के करियर में कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन, उन्हें देशभर में पॉपुलैरिटी दिलाने का काम हरीश राय ने किया है. हरीश राय ने सुपरस्टार यश स्टारर की फिल्म केजीएफ के दोनों पार्ट में अपने किरदार से इंप्रेस किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरीश राय को पिछले तीन साल से कैंसर था और उन्होंने 6 नवंबर को इस दुनिया से विदाई ली.
नेता से लेकर अभिनेता जता रहे हैं शोक
ಕನ್ನಡದ ಚಿತ್ರರಂಗದ ಖ್ಯಾತ ಖಳನಟರಾದ ಹರೀಶ್ ರಾಯ್ ಅವರು ನಿಧನರಾಗಿರುವುದು ಅತ್ಯಂತ ದುಃಖಕರ ಸಂಗತಿಯಾಗಿದೆ. ಕ್ಯಾನ್ಸರ್ನಿಂದ ಬಳಲುತ್ತಿದ್ದ ಹರೀಶ್ ರಾಯ್ ಅವರ ನಿಧನದಿಂದ ಚಿತ್ರರಂಗ ಬಡವಾಗಿದೆ.
ಓಂ, ಹಲೋಯಮ ಸೇರಿದಂತೆ ಕೆಜಿಎಫ್ ಮತ್ತು ಕೆಜಿಎಫ್ 2 ಸಿನಿಮಾಗಳಲ್ಲಿ ಹರೀಶ್ ರಾಯ್ ಅವರು ಅದ್ಭುತವಾಗಿ ನಟಿಸಿ ಎಲ್ಲರ ಗಮನಸೆಳೆದಿದ್ದರು. ಹರೀಶ್… pic.twitter.com/Q86Ot36Nub
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) November 6, 2025
हरीश राय (Harish Rai Movies) के निधन पर नेता से लेकर अभिनेता तक शोक जता रहे हैं. कन्नड़ एक्टर के इस दुनिया से जाने पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने भी एक्स हैंडर पर अपना दुख जताया है साथ ही उनके सुनहरे फिल्मी करियर के लिए श्रद्धांजलि भी दी है.
ये भी पढ़ें: 3000 चीनी सैनिकों से भिड़े 120 बहादुर, भारत-चीन युद्ध पर बनी फरहान अख्तर की फिल्म
हरीश राय की फिल्में
हरीश राय (Harish Rai Films) ने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, जिसमें तयव्वा, केजीएफ, जोड़ी हक्की, संजू वेड्स गीता, केजीएफ चैप्टर , समरा, बैंगलोर अंडरवर्ल्ड, जोड़ी हक्की, राज बहादुर, स्वंयवर, नल्ला समेत कई फिल्मों में कामकिया है. लेकिन, सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी उन्हें खासिम चाचा के किरदार ने दिलाई है…एक्टर के यूं इस दुनिया से चले जाने पर उनके फैंस गहरे दुख और सदमे में हैं.
ये भी पढ़ें: स्टारडम बचाने किए Dulquer Salmaan का बड़ा ऐलान, डायरेक्टर-एक्टर के बीच होंगी जंग!