Home > मनोरंजन > Dhanush के मैनेजर ने एक्ट्रेस से की गंदी डिमांड, रोल के बदले दिया ऐसा घिनौना ऑफर

Dhanush के मैनेजर ने एक्ट्रेस से की गंदी डिमांड, रोल के बदले दिया ऐसा घिनौना ऑफर

मान्या ने खुलासा किया कि अन्य आर्टिस्ट्स की तरह श्रेयस ने उन्हें भी धनुष के नए फिल्म प्रोजेक्ट में काम करने के लिए अप्रोच किया और फिर उनसे कुछ ऐसी डिमांड कीं जो कि उन्हें आपत्तिजनक लगीं.

By: Kavita Rajput | Published: November 18, 2025 11:13:17 AM IST



फिल्म इंडस्ट्री में एक और कास्टिंग काउच के मामले ने हलचल मचा दी है. टेलीविजन एक्ट्रेस मान्या आनंद (Manya Anand) ने काम के बदले गलत डिमांड करने का आरोप लगा दिया है. मान्या ने जिस शख्स पर आरोप लगाए हैं, उसे साउथ सुपरस्टार धनुष का मैनेजर बताया जा रहा है जिसका नाम श्रेयस है. मान्या ने खुलासा किया कि अन्य आर्टिस्ट्स की तरह श्रेयस ने उन्हें भी धनुष के नए फिल्म प्रोजेक्ट में काम करने के लिए अप्रोच किया और फिर उनसे कुछ ऐसी डिमांड कीं जो कि उन्हें आपत्तिजनक लगीं. 

Dhanush के मैनेजर ने एक्ट्रेस से की गंदी डिमांड, रोल के बदले दिया ऐसा घिनौना ऑफर

एक्टर के साथ इंटीमेट होना पड़ेगा

मान्या ने ये खुलासा एक इंटरव्यू में करते हुए कहा, श्रेयस ने मुझे छह महीने पहले कॉल के जरिए संपर्क किया और धनुष की फिल्म में बड़ा रोल देने की बात कही. उसने कहा, मान्या, धनुष सर ने तुम्हारा काम देखा है और वो तुम्हें फिल्म में लेना चाहते हैं लेकिन इसके लिए कुछ लिए एडजस्टमेंट करने पड़ेंगे, कुछ कमिटमेंट्स तुम्हारी तरफ से…मान्या से जब इस बारे में और पूछा गया तो उन्होंने कबूल लिया कि मैनेजर ने उन्हें एक्टर के साथ फिजिकल इंटीमेसी की डिमांड रखी थी जिसे उन्होंने सीधे मना कर दिया. मान्या बोलीं, मैंने स्पष्ट तौर पर कह दिया कि मैं ऐसा नहीं करुँगी, ऐसा नहीं होगा..इसके बाद न कोई कॉल आई, न ऑडिशन. एक साल तक कुछ नहीं हुआ.

मान्या ने की अपील

मान्या ने कहा कि वह इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से गुजारिश करना चाहती हैं कि ऐसे मुद्दों को सामने लाएं ताकि ऐसे लोगों का पर्दाफाश हो सके और अवेयरनेस आए जिससे इंडस्ट्री में बदलाव हो सके. बता दें कि मान्या ने सन टीवी के सीरियलवनाथाई पोला’ में काम किया.

Advertisement