Home > मनोरंजन > क्या प्रग्नेंट नहीं होना चाहती हैं सोनाक्षी सिन्हा? शादी के कुछ समय बाद रंग दिखाने लगे जहीर इकबाल, किया ऐसा कांड, पानी मांगने लगी एक्ट्रेस

क्या प्रग्नेंट नहीं होना चाहती हैं सोनाक्षी सिन्हा? शादी के कुछ समय बाद रंग दिखाने लगे जहीर इकबाल, किया ऐसा कांड, पानी मांगने लगी एक्ट्रेस

Sonakshi Sinha Pregnancy Rumors: सोनाक्षी और जहीर की शादी को अब एक साल बीत चुका है। वहीँ अब भी कहीं न कहीं सोनाक्षी सिन्हा शादी के ही दिनों में जीती हुई नजर आई हैं। वहीँ इसी बीच अब उनकी प्रेगनेंसी की खबर सामने आ रही थी। वहीँ अब सोनाक्षी ने इस बात का खुलासा किया कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं और ये एक मात्र अफवाह है।

By: Heena Khan | Published: July 5, 2025 9:15:49 AM IST



Sonakshi Sinha Pregnancy Rumors: सोनाक्षी और जहीर की शादी को अब एक साल बीत चुका है। वहीँ अब भी कहीं न कहीं सोनाक्षी सिन्हा शादी के ही दिनों में जीती हुई नजर आई हैं। वहीँ इसी बीच अब उनकी प्रेगनेंसी की खबर सामने आ रही थी। वहीँ अब सोनाक्षी ने इस बात का खुलासा किया कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं और ये एक मात्र अफवाह है। इतना ही नहीं इस अफवाह को उड़ाने के लिए उन्होंने अपने पति जहीर इकबाल पर ही कई आरोप जड़ दिए। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पति जहीर इकबाल पर आरोप लगाया है और अपनी वॉट्सऐप चैट शेयर की है। इस दौरान उन्होंने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने मजाक-मजाक में अफवाहों के लिए जहीर इकबाल पर ही ठीकरा फोड़ दिया। 

शेयर की चेट 

इस बीच प्रेग्नेंसी की अफवाहों को लेकर सोनाक्षी ने मजाक मजाक में जहीर को इसका जिम्मेदार ठहरा दिया है, उन्होंने अपने पति के साथ व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें वो अपने वजन बढ़ने की अफवाहों के लिए जहीर पर गुस्सा जता रही हैं। सोनाक्षी सिन्हा के वजन बढ़ने की अफवाहों ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों को जन्म दिया। उन्होंने ज़हीर इकबाल के साथ देर रात की बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। उन्होंने अपने फोन में ज़हीर का नाम ब्रैट के नाम से सेव किया है।

क्या प्रग्नेंट नहीं होना चाहती हैं सोनाक्षी सिन्हा? शादी के कुछ समय बाद रंग दिखाने लगे जहीर इकबाल, किया ऐसा कांड, पानी मांगने लगी एक्ट्रेस

जानिए क्या हुई बात

जिस स्क्रीनशॉट को शेयर किया गया है उसमे सोनाक्षी की बातचीत की शुरुआत जहीर द्वारा यह पूछने से होती है कि ‘क्या तुम्हें भूख लगी है?’, जिस पर सोनाक्षी जवाब देती है, ‘बिल्कुल नहीं, मुझे खाना खिलाना बंद करो।’इसके बाद जहीर सोनाक्षी को चिढ़ाते हुए कहते हैं, ‘मुझे लगा कि छुट्टियां शुरू हो गई हैं।’ इस पर सोनाक्षी कहती हैं, ‘मैंने तुम्हारे सामने डिनर कर लिया है, इसलिए ये सब बंद करो।’ चैट के आखिर में दोनों एक-दूसरे को I Love You भी बोलते हुए दिखे। 

Kangana Ranaut की असलियत आई सामने, मंडी में चीखों के बीच कर दिया ऐसा कांड, Political Career का तो काम तमाम

Advertisement