Son Of Sardaar 2 Review: अजय देवगन की फिल्म आज 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लोगों को उम्मीद थी कि यह फिल्म उन्हें हंसा-हंसाकर पागल कर देगी। वह पूरी फैमिली के साथ इस फिल्म को देख खूब मजे कर पाएंगे। लेकिन इस बार कॉमेडी के साथ-साथ अजय देवगन एक अलग की एंगल ले आए हैं। जिसे देख फैंस काफी ज्यादा हैरान रह गए, फिल्म ने फैंस की उम्मीद से कुछ अलग ही कर दिखाया है। इस बार सन ऑफ सरदार में आफकों पाकिस्तान, चीन, भारत, सनी देओल, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ का कैमियो देखने को मिलने वाला है। यानी यह फिल्म आपके लिए फुल पैसा वसूल साबित होगी।
कैसी है अजय देवगन की फिल्म?
अजय देवगन इस फिल्म में अपनी पत्नी नीरू बाजवा को लेने के लिए इंग्लेंड तक जाते हैं। लेकिन उनकी पत्नी उन्हें तलाक देने का बारे में सोच रही है। यहां जस्सी की मुलाकात म्रुणाल ठाकर के परिवार से होता है। जो कि पाकिस्तानी है, वहीं सुख का पति उसे अकेला छोड़कर भाग जाता है। अब एक हिंदूस्तानी फैमिली पाकिस्तान में शादी कैसे करेगी।
फर्स्ट हाफ में हंस-हंसकर पागल हो जाएंगे आप
यह फिल्म आप मजे से देख सकते हैं। फिल्म में कॉमेडी भर-भरकर मौजूद है। फर्स्ट हाफ में बॉर्डर फिल्म का एक सीन देखने को मिलने वाला है, जिसे देख आप लोग खूब हंस सकेंगे। फिल्म को कमाल की लोकेशन पर शूट किया गया। हर सीन में मस्त से मस्त जगह देखने को मिलने वाली है। इंडिया पाकिस्तान एंगल इस फिल्म का सबसे मजेदार एंगल है। फिल्म की कहानी काफी मजेदार है और आप ढाई घंटे में फिल्म के काफी मजे ले सकते हैं। आखिरी में एक कैमियो आता है, जो बेहद कमाल का है। यह तो आपको थिएटर में जाकर ही देखना होगा।