Home > मनोरंजन > पैसा वसूल निकली अजय देवगन की फिल्म Son Of Sardaar 2, हंस-हंस कर लोगों का हुआ पेट दर्द, स्क्रीन पर पाकिस्तानी एंगल देख भारतीयों ने लगाएं हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे

पैसा वसूल निकली अजय देवगन की फिल्म Son Of Sardaar 2, हंस-हंस कर लोगों का हुआ पेट दर्द, स्क्रीन पर पाकिस्तानी एंगल देख भारतीयों ने लगाएं हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे

Son Of Sardaar 2 Review: अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' आज 1 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म देखने जाने से पहले पढ़ लें रिव्यू

By: Preeti Rajput | Published: August 1, 2025 10:35:33 AM IST



Son Of Sardaar 2 Review: अजय देवगन की फिल्म आज 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लोगों को उम्मीद थी कि यह फिल्म उन्हें हंसा-हंसाकर पागल कर देगी। वह पूरी फैमिली के साथ इस फिल्म को देख खूब मजे कर पाएंगे। लेकिन इस बार कॉमेडी के साथ-साथ अजय देवगन एक अलग की एंगल ले आए हैं। जिसे देख फैंस काफी ज्यादा हैरान रह गए, फिल्म ने फैंस की उम्मीद से कुछ अलग ही कर दिखाया है। इस बार सन ऑफ सरदार में आफकों पाकिस्तान, चीन, भारत, सनी देओल, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ का कैमियो देखने को मिलने वाला है। यानी यह फिल्म आपके लिए फुल पैसा वसूल साबित होगी।

 Suicide करने जा रहे थे युजवेंद्र चहल, धनश्री से तलाक को लेकर किए ऐसे-ऐसे खुलासे, फैंस की आंखों से भी छलक पड़े आंसू!

कैसी है अजय देवगन की फिल्म? 

अजय देवगन इस फिल्म में अपनी पत्नी नीरू बाजवा को लेने के लिए इंग्लेंड तक जाते हैं। लेकिन उनकी पत्नी उन्हें तलाक देने का बारे में सोच रही है। यहां जस्सी की मुलाकात म्रुणाल ठाकर के परिवार से होता है। जो कि पाकिस्तानी है, वहीं सुख का पति उसे अकेला छोड़कर भाग जाता है। अब एक हिंदूस्तानी फैमिली पाकिस्तान में शादी कैसे करेगी। 

Box Office Collection: ‘किंगडम’ की धमाकेदार एंट्री, ‘महावतार नरसिम्हा’ तोड़ रही सारे रिकोर्ड, जानें क्या है सैयारा का हाल?

फर्स्ट हाफ में हंस-हंसकर पागल हो जाएंगे आप 

यह फिल्म आप मजे से देख सकते हैं। फिल्म में कॉमेडी भर-भरकर मौजूद है। फर्स्ट हाफ में बॉर्डर फिल्म का एक सीन देखने को मिलने वाला है, जिसे देख आप लोग खूब हंस सकेंगे। फिल्म को कमाल की लोकेशन पर शूट किया गया। हर सीन में मस्त से मस्त जगह देखने को मिलने वाली है। इंडिया पाकिस्तान एंगल इस फिल्म का सबसे मजेदार एंगल है। फिल्म की कहानी काफी मजेदार है और आप ढाई घंटे में फिल्म के काफी मजे ले सकते हैं। आखिरी में एक कैमियो आता है, जो बेहद कमाल का है। यह तो आपको थिएटर में जाकर ही देखना होगा। 

Advertisement