Home > मनोरंजन > क्या घर में है सब ठीक-ठाक? अचानक क्या करने सिद्धिविनायक पहुंचे Sidharth Malhotra… सुनकर दंग रह गए Kiara के फैंस!

क्या घर में है सब ठीक-ठाक? अचानक क्या करने सिद्धिविनायक पहुंचे Sidharth Malhotra… सुनकर दंग रह गए Kiara के फैंस!

Sidharth Malhotra Visits Siddhivinayak: बॉलीवुड पावर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा ने इसी महीने बेटी का स्वागत किया है। जिसके बाद कपल की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई है।

By: Preeti Rajput | Published: July 28, 2025 9:44:30 AM IST



 
Sidharth Malhotra Visits Siddhivinayak: बॉलीवुड का सबसे क्यूट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा ने इसी महीने बेटी का स्वागत किया है। तभी से कपल की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। इस बीच नए-नए पापा बने एक्टर बेटी और पत्नी कियारा के लिए आशीर्वाद लेने के लिए सिद्धिविनायक दर्शन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनकी मां भी उनके साथ मौजूद थीं। इस दौरान की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 



बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे सिद्धार्थ 

सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी मां के साथ बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनके चेहरे पर एक अलग ही रोनक दिखाई दी। सिद्धार्थ मंदिर में बेटी और पत्नी के लिए आशीर्वाद लेने पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ कियारा घर में रहकर बेटी का ख्याल रख रही हैं। इस दौरान एक्टर ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। उन्होंने कुर्ता पजामा पहना हुआ था। गले में भगवा शॉल डाल रखी थी। वहीं मां भी सिंपल सूट में प्यारी दिख रही थीं। 

पोस्ट शेयर कर दी थी जानकारी 

बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बेटी के जन्म की जानकारी इस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दी थी। उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि-हमारा दिल भर गया है और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। हम धन्य हैं…

 

Tags:
Advertisement