Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > बॉलीवुड के ये 9 गाने हद से ज्यादा बोल्ड, TV पर नहीं देख पाएंगे, फैमिली के सामने आ जाएगी शर्म

बॉलीवुड के ये 9 गाने हद से ज्यादा बोल्ड, TV पर नहीं देख पाएंगे, फैमिली के सामने आ जाएगी शर्म

Bollywood hot Songs: बॉलीवुड में ऐसे कई गाने बने हैं जिन्हें आप फैमिली के साथ बैठकर नहीं देख पाएंगे. ऐसे ही कुछ गानों की लिस्ट हम लाए हैं जिनमें हद से ज्यादा सेक्सी सीन्स दिखाए गए हैं.

By: Shraddha Pandey | Published: September 13, 2025 6:54:30 PM IST



Most Boldest Songs: बॉलीवुड में हमेशा से रोमांस और म्यूजिक का खास स्थान रहा है. लेकिन कुछ गाने ऐसे भी बने हैं जो अपनी हद से ज्यादा बोल्ड विजुअल्स और सिजलिंग केमिस्ट्री के कारण सेंसर बोर्ड और दर्शकों के लिए चर्चा का विषय बन गए. इन गानों ने युवाओं को खूब आकर्षित किया लेकिन टीवी स्क्रीन पर इन्हें दिखाना आसान नहीं रहा.

इन गानों ने सिर्फ बोल्डनेस ही नहीं दिखाई, बल्कि अपने समय में ट्रेंडसेटर भी साबित हुए. इन्होंने इंडस्ट्री को एक नया अंदाज दिया और यह दिखा दिया कि बॉलीवुड गानों में ग्लैमर और पैशन की कोई सीमा नहीं है. आइए नजर डालते हैं उन 9 गानों पर जिन्हें आप टीवी पर खुलकर नहीं देख पाएंगे.

1. शिकदुम (Shikdum)- फिल्म धूम

इस गाने में रोमांस और बोल्डनेस का जबरदस्त तड़का है. हॉट विजुअल्स और म्यूजिक ने इसे सुपरहिट बना दिया था.

2. आशिक बनाया आपने (Aashiq Banaya Aapne)

 

इमरान हाशमी और तनुश्री दत्ता की केमिस्ट्री ने इस गाने को आइकॉनिक बना दिया. इसके बोल्ड सीन आज भी चर्चा में रहते हैं.

3. हाल-ए-दिल (Haal-E-Dil)- फिल्म Murder 2

यह गाना इमरान हाशमी और जैकलीन की रोमांटिक केमिस्ट्री के कारण बेहद बोल्ड माना गया. इसने दर्शकों का दिल जीत लिया.

4. आपके प्यार में (Aapke Pyar Mein)- फिल्म राज

फिल्म ‘राज’ का यह गाना पैशन और इंटेंसिटी से भरा हुआ है. इसमें बोल्डनेस और सस्पेंस का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है.

5. आएगा मजा अब बरसात का (Aayega Maza Ab Barsaat Ka)- फिल्म अंदाज 

इस गाने में रोमांस और रेन डांस का शानदार मेल है. इसकी बोल्ड फिल्मिंग ने दर्शकों को हैरान कर दिया.

6. गले लग जा (Gale Lag Ja)- फिल्म दे दना दन

गाने में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की बोल्ड कैमिस्ट्री साफ झलकती है. यह गाना अपने हॉट सीन की वजह से फेमस हुआ.

7. भीगे होंठ तेरे (Bheege Honth Tere)- फिल्म मर्डर

यह गाना इमरान हाशमी की पहचान बन गया. इसकी बोल्डनेस और पैशनेट फिल्मिंग आज भी इसे यादगार बनाती है.

8. डैडी मम्मी (Daddy Mummy)- फिल्म भाग जॉनी 

इस गाने ने अपनी बीट्स और बोल्ड डांस मूव्स की वजह से तहलका मचा दिया. यह पार्टी एंथम बन गया था.

9.धूम धूम (Dhoom Dhoom)- फिल्म धूम

अलीशा चिनॉय की आवाज़ और बोल्ड विजुअल्स ने इस गाने को सुपरहिट बना दिया. यह गाना आज भी ग्लैमर का सिंबल है.

Advertisement