Home > मनोरंजन > बिलख-बिलखकर रो रही शेफाली की मां, टूटा पति पराग का भी सब्र, Video देख आपकी आंखों से भी छलक जाएंगे आंसू

बिलख-बिलखकर रो रही शेफाली की मां, टूटा पति पराग का भी सब्र, Video देख आपकी आंखों से भी छलक जाएंगे आंसू

Shifali Jariwala Family: बिग बॉस 13 में अपनी अदाओं और 'कांटा लगा' गाने के लिए मशहूर शेफाली जरीवाला के निधन के बाद हर कोई सदमे में है। आपको बता दें उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई है।

By: Heena Khan | Last Updated: June 28, 2025 7:45:24 AM IST



Shefali Jariwala Family: बिग बॉस 13 में अपनी अदाओं और ‘कांटा लगा’ गाने के लिए मशहूर शेफाली जरीवाला के निधन के बाद हर कोई सदमे में है। आपको बता दें उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई है। इस दौरान उन्हें अंधेरी के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस खबर ने पूरे बॉलीवुड को झकझोर कर रख दिया है, शिफाली के करीबी और दोस्तों ने अपनी संवेदना व्यक्त की है और श्रद्धांजलि भी दी है।

टूट गई शिफाली की माँ 

आपकी जानकारी के लिए बता दें उन्हें उनके पति पराग त्यागी और तीन बाकि लोगों के साथ लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे थे। पुलिस अधिकारी आगे की जांच करने के लिए शेफाली जरीवाला के आवास पर पहुंची है, कुछ ही घंटे पहले, शेफाली का परिवार अस्पताल पहुंचा, जो इस नुकसान से काफी टूट गया। उनकी मां और परिवार के बाकि पूरी तरह टूट चुके हैं। इस दौरान शेफाली की मां अपनी बेटी को देखने जाते समय कार में बेसुध होकर रो रही थी। इस दौरान दोस्त और उनके करीबियों को भी निराश देखा गया, एली गोनी, दिव्यंका त्रिपाठी, मीका सिंह, करिश्मा तन्ना जैसी हस्तियां और बाकि लोग अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं और भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। केवल यही नहीं इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे,अस्पताल से बाहर निकलते समय पति पराग त्यागी बेहद दुखी नजर आ रहे थे।

कांटा लगा से मशहूर हुई थी शिफाली 

शेफाली ने हिट गाने कांटा लगा से अपने डेब्यू के साथ ही तुरंत सुर्खियां बटोर ली थी, जिसने उन्हें घर-घर में जाना जाने वाला नाम बना दिया। कुछ सालों में, वो कई मशहूर फिल्मों और टेलीविजन शो में दिखाई दीं। बिग बॉस 13 में वाइल्डकार्ड के रूप में उनकी एंट्री ने उन्हें फिर से सुर्खियों में ला दिया, जहां वो सीजन की सबसे प्रभावशाली और मजबूत दावेदारों में से एक बनकर उभरीं।

रातों-रात दुनिया छोड़ गईं ‘कांटा लगा गर्ल’ शिफाली जरीवाला, सामने आई मौत की हैरान कर देने वाली वजह, जानकर पूरा बॉलीवुड भी सदमे में

Advertisement