Home > मनोरंजन > इंफ्लूएंसर > जब Sapna Chaudhary के साथ नशे में धुत्त शख्स ने की ओछी हरकत, देखिए फिर क्या हुआ?

जब Sapna Chaudhary के साथ नशे में धुत्त शख्स ने की ओछी हरकत, देखिए फिर क्या हुआ?

हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी से भीड़ का फायदा उठाकर कई बार बदसलूकी की कोशिश भी हुई है जिसका एक वीडियो वायरल हो गया था.

By: Kavita Rajput | Last Updated: September 21, 2025 9:37:48 AM IST



Sapna Chaudhary dance video: हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का नाम कौन नहीं जानता. अपने टैलेंट के दम पर सपना ने लंबा सफर तय किया है. अपनी डांस परफॉरमेंस से वो लाखों दिलों पर राज करती हैं. वो जहां भी जाती हैं, लोग उनके डांस की तारीफ करते नहीं थकते. किसी भी जलसे में परफॉर्म करके सपना समां बांध देती हैं हालाँकि कई बार ऐसी घटनाएं भी हो जाती हैं जिससे उन्हें गुस्सा आ जाता है. 

जब शख्स ने की घटिया हरकत, सपना ने दिखाई आंख
पब्लिक इवेंट्स में परफॉर्म करते हुए सपना को कई बार छेड़छाड़ का भी सामना करना पड़ता है. कुछ साल पहले सपना के साथ ऐसी ही एक घटना घटी थी जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना कई मर्दों के बीच हरियाणवी गाने तेरे मुंह पर सूट गिरेगा पर लाल सूट पहनकर ठुमके लगा रही हैं तभी एक नशे में धुत्त शख्स उनपर पैसे लुटाने के बहाने उनके पास आने की कोशिश करता है. सपना उसकी नीयत भांप जाती हैं और उसे पीछे हटने का इशारा करती हैं. इसके बाद सपना अपने बॉडी गार्ड से भी उस शख्स को हटाने का इशारा करती हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सपना को ये हरकत बिलकुल पसंद नहीं आती और उनकी आंखों से उनका गुस्सा जाहिर हो जाता है. लेकिन अच्छी बात ये होती है कि इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी सपना अपनी डांस परफॉरमेंस बंद नहीं करती हैं और एक ट्रू परफ़ॉर्मर की तरह बिना किसी शिकन के गाने पर मस्त डांस करती रहती हैं. 

‘तेरी आंख्या का यो काजल’ को मिले थे 61 करोड़ व्यूज
आपको बता दें कि सपना के कई गाने जैसे गजबन पाणी, सूलफा, छोरी बिंदास, इंग्लिश मीडियम पढ़ी, तेरी नाची नाचूं सू औऱ चेतक काफी फेमस हैं. यूट्यूब पर सपना के गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर 61 करोड़ व्यूज हैं. सपना को अपने डांस के दम पर मिली पॉपुलैरिटी ने ही बिग बॉस 11 में बतौर कंटेस्टेंट जगह दिलवाई थी. सपना ने 2020 में हरियाणवी सिंगर वीर साहू से गुपचुप शादी कर ली थी. इसके बाद उन्होंने अपनी पहली प्रेग्नेंसी भी छुपाकर रखी थी और बेटे के जन्म के कुछ महीनों बाद खुलासा किया था कि वो मां बन चुकी हैं. इसके बाद वो एक और बेटे को जन्म दे चुकी हैं. 

Advertisement