Bigg Boss 19 Contestant Abhishek Bajaj: सलमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो “बिग बॉस 19” अपनी शुरुआत से ही सुर्खियों में छाया हुआ है। सभी कंटेस्टेंट बिग बॉस हाउस में जमकर बवाल मचा रहे हैं और घर में ड्रामा और तकरार का माहोल बना हुआ है, कंटेस्टेंट खाने को लेकर झगड़ा और सफाई को लेकर बहस कर रहे हैं। वहीं “बिग बॉस 19” सभी कंटेस्टेंट के चर्चे घर के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर भी खूब चल रहे हैं। वहीं जो कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा खबरों में है वो है अभिषेक बजाज, जिनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और खूब बवाल मचा रही है।
क्या सच में अभिषेक बजाज हैं शादीशुदा?
सोशल मीडिया पर “बिग बॉस 19” के कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज को लेकर खूब बवाल मचा हुआ है। दरअसल, अभिषेक ने शो में खुद को सिंगल बताया था और फैंस भी उन्हें अनमैरिड मान रहे थे। लेकिन अब अभिषेक बजाज की शादी की वायरल हो रही फोटोज ने सभी को चौका कर रख दिया है, जिसके बाद हर किसी का सवाल है कि क्या सच में अभिषेक बजाज शादीशुदा है? और अभिषेक बजाज की वायरल हो रही शादी की तस्वीरें सच्ची हैं?
2017 में की थी अभिषेक बजाज ने शादी
एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2017 अभिषेक बजाज ने आकांक्षा जिंदल से शादी की थी और उस दौरान कपल की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुई थी। अभिषेक और आकांक्षा 2010 में मिले थे और करीब 7 साल तक डेट करने के बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला लिया था और अभिषेक ने Yacht पर आकांक्षा को प्रपोज किया था और फिर दोनों ने शादी की। हालांकि, हाल ही खबरों के अनुसार दोनों का तलाक हो चुका है, लेकिन इस बारे में दोनों ने अभी तक किसी तरह का बयान नहीं दिया है।
अभिषेक बजाज मचा रहे है “बिग बॉस 19” में खूब धमाल
फिलहाल अभिषेक बजाज “बिग बॉस 19” में खूब धमाल मचा रहे हैं और लगातार छाए हुए हैं, फैंस बिग बॉस के घर में उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन “बिग बॉस 19” के घर वाले अभिषेक की कामचोरी से काफी परेशान है, उन्हें घर में रजाई फोल्ड करने के लिए कहा, तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया और बर्तन धोने से भी उन्होंने किनारा कर लिया। इतना ही नहीं सभी घरवालों द्वारा आरोप है कि अभिषेक बजाज जरूरत से ज्यादा खाना खाते हैं।