Home > मनोरंजन > ओटीटी > Bigg Boss: बिग बॉस में Salman Khan के 5 इमोशनल मोमेंट्स, जब भाईजान की आंखों से भी निकल गए आंसू

Bigg Boss: बिग बॉस में Salman Khan के 5 इमोशनल मोमेंट्स, जब भाईजान की आंखों से भी निकल गए आंसू

Salman Khan's Emotional Moment: बिग बॉस में सलमान खान कई बार इमोशनल हुए। शहनाज संग सिड की याद से लेकर घरवालों की विदाई तक, ये कुछ ऐसे पल रहे जिसने सलमान की आंखों में भी आंसू ला दिए।

By: Shraddha Pandey | Published: September 6, 2025 4:22:34 PM IST



Salman Get Emotional On Reality Show: बिग बॉस (Bigg Boss) रियलिटी शो सिर्फ ड्रामा, झगड़े और मस्ती तक ही सीमित नहीं है। इस मंच पर कई बार ऐसे भावुक पल सामने आए हैं जब शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने अपने जज्बात खुले दिल से दर्शकों के सामने रखे। उनके आंसू, उनकी संवेदनशीलता और उनकी सहज इंसानियत ने यह साबित किया है कि स्टारडम के पीछे भी एक नरम दिल धड़कता है।

सलमान का बिग बॉस से जुड़ाव सिर्फ एक होस्ट तक नहीं, बल्कि एक परिवार की तरह रहा है। कंटेस्टेंट्स की मुश्किलों, उनके संघर्ष और उनकी खुशियों में सलमान का भावनात्मक जुड़ाव दर्शकों के लिए खास आकर्षण बन जाता है। आइए नजर डालते हैं उन पलों पर, जब सलमान खान सबके सामने अपने आंसुओं को रोक नहीं सके और रो पड़े। 

सलमान खान के इमोशनल मोमेंट्स:

• शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की याद

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के फिनाले में शहनाज गिल स्टेज पर आईं और सिड को याद कर रो पड़ीं। उस पल सलमान भी खुद को रोक नहीं पाए और आंसुओं में बह गए।

• 10 साल का सफर और सम्मान

शो के 10 साल पूरे होने पर प्रोड्यूसर्स ने सलमान को एक वीडियो मोंटाज दिखाया, जिसे देखकर उनकी आंखें नम हो गईं।

बिना ब्रा Urfi Javed आईं कैमरा के सामने, हाथ रखकर छिपाया ‘वो’

• राहुल देव की विदाई

राहुल देव ने खुलकर बताया कि वह बेटे की पढ़ाई के लिए शो में आए थे। यह सुनकर सलमान की आंखों से आंसू छलक पड़े।

• मनु पंजाबी की मां का निधन

जब मनु को अचानक घर से बाहर जाना पड़ा, सलमान ने बेहद संवेदनशील अंदाज में उन्हें सांत्वना दी और अपने अनुभव भी साझा किए।

• दोस्त बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद वापसी

बिग बॉस 18 की शुरुआत में सलमान ने कहा कि शायद वह शो जारी न रख पाएं। उनकी टूटी आवाज ने दर्शकों का दिल छू लिया।

अमाल मलिक पर बरपा Salman Khan का कहर, सिंगर के भाई ने इस तरह दिया साथ

Advertisement