Warina Hussain Name Changed: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के जीजा और अभिनेता आयुष शर्मा के साथ बड़े पर्दे पर नज़र आ चुकीं अभिनेत्री वरीना हुसैन ने एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अब अपना नाम बदल लिया है। 26 साल की उम्र में अपना नाम बदलने वाली इस अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ यह जानकारी साझा की है। आइए जानते हैं कि अब उन्होंने क्या नाम रखा है?
वरीना ने हुसैन उपनाम हटाया
वरीना हुसैन ने अपने नाम से हुसैन उपनाम हटा दिया है। अब अभिनेत्री ‘हीरा वरीना’ के नाम से जानी जाएँगी। इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स भी उनके साथ खड़े नज़र आए हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने अंक ज्योतिष को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह जानकारी साझा करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, “मैंने आधिकारिक तौर पर अपना नाम बदलकर हीरा वरीना कर लिया है। यह फैसला अंक ज्योतिष पर आधारित और आत्मा द्वारा निर्देशित है। नया अध्याय, लेकिन सार वही। बस पहले से ज़्यादा स्थिर। जो आपके क़रीब रहे हैं, उनके लिए आपका प्यार आपकी कल्पना से कहीं ज़्यादा मायने रखता है।” इंस्टाग्राम पर शेयर की गई स्टोरी में उन्होंने लिखा, “आज मेरा नामकरण हो रहा है और मैं मजाक नहीं कर रही हूं।”
सलमान खान के जीजा के साथ किया था डेब्यू
बता दें, वरिना का जन्म 23 फरवरी 1999 को काबुल, अफ़ग़ानिस्तान में हुआ था। 26 साल की वरीना ने फिल्म ‘लवयात्री’ (2018) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसमें उनके साथ आयुष शर्मा नज़र आए थे। इसके बाद, अभिनेत्री सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ में भी नज़र आईं। इसके अलावा, उन्होंने ‘यारियां 2’ (2023) में भी काम किया है।
120 Bahadur: रेजांग ला के शेर, कौन थे परमवीर चक्र विजेता Major Shaitan Singh Bhati?