Home > मनोरंजन > टीवी > त्वाडा कुत्ता टॉमी! Bigg Boss के घर में प्रणित का पारा हुआ हाई; Shehnaaz Gill के भाई पर भड़के कॉमेडियन

त्वाडा कुत्ता टॉमी! Bigg Boss के घर में प्रणित का पारा हुआ हाई; Shehnaaz Gill के भाई पर भड़के कॉमेडियन

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में अब एक और कलेश होता हुआ नजर आ रहा है. बर्तन धोने पर शहबाज बदेशा, प्रणित मोरे और अभिषेक बजाज आपस में भिड़ते नजर आए. लड़ाई इतनी बड़ गई कि- प्रणित ने शहबाज को 'टॉमी' तक कह दिया है.

By: Preeti Rajput | Published: September 30, 2025 9:13:28 AM IST



Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस 19 के हर वीकेंड के वार पर सलमान खान शहबाज बदेशा की तारीफ करते नजर आते हैं. इस बार भी भाईजान ने फरहाना भट्ट के थप्पड़कांड को लेकर उनकी समझदारी की तारीफ की. इसी के साथ अब शो में आवेज दरबार का भी सफर खत्म हो गया है. अब जीत के रेस में बाकी कंटेस्टेंट एक-दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं. सलमान खान के शो में हर दिन किसी ना किसी चीज को लेकर झगड़े देखने को मिलते रहते हैं. फिर चाहे वह हलवा हो या बर्तन. लड़ाई और एंटरटेनमेंट तो तय है.

बर्तन बने मुसीबत 

हाल ही में शो में प्रणित मोरे और शहबाज बदेशा जमकर भिड़ते नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे को जमकर खरी-खरी सुनाते नजर आए. इस घर की नई कैप्टन फरहाना प्रोमों में बर्तन ड्यूटी को लेकर सवाल किया. इसी दौरान प्रणित गुस्सा होते हुए नजर आते हैं. वह गुस्से में शहबाज को टॉमी कह देते हैं. प्रणित फरहाना के सवाल का जवाब देते हुए कहता है कि- ड्यूटी टाइमिंग के हिसाब से हो रही है तो अब तक कांच क्यों साफ नहीं हुआ? इस पर शहबाज कहते हैं कि- तेरी जुबान से साफ करेंगे.



जंग का मैदान बना बिग बॉस का घर

शहबाज की ये बात सुनकर प्रणित भड़क जाते हैं. वह कहते हैं- तू चाटकर साफ कर ले. इसका जवाब देते हुए शहबाज कहते हैं कि- जुबान पर सेनेटाइजर डाल और फिर साफ कर. अब दोनों की लड़ाई में अभिषेककी एंट्री होती है. वह शहनाज गिल का डायलॉग मारते हुए कहते हैं कि- साडा कुत्ता, कुत्ता… त्वाडा कुत्ता, टॉमी‘ और उसे चुप होने को कहते हैं.

दोनों की बहस यहीं खत्म नहीं होती है. शहबाज लगातार प्रणित को चिढ़ाते नजर आते हैं. इस प्रोमो से साफ पता लगता है कि दोनों की लड़ाई आगे और भी जबरदस्त होती नजर आएगी. लोगों को शहबाद का ये अंदाज थोड़ा ज्यादा लग रहा है.

Advertisement