This Week OTT Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने एंटरटेनमेंट का मतलब पूरी तरह से बदल दिया है। ओटीटी की वजह से आप जब चाहें जैसे चाहें अपनी पसंद की फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं। यही वजह है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी हर दिन नई-नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज की जाती हैं। अगर आप भी इस वीकेंड कुछ नया और दिलचस्प देखना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। जी हां, हम यहां इस हफ्ते यानी सितंबर के दूसरे हफ्ते में ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं।
8 सितंबर से 14 सितंबर के बीच कौन-सी फिल्में और सीरीज होंगी रिलीज?
सैयारा
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। सैयारा फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 12 सितंबर से स्ट्रीम होगी। बता दें, इस फिल्म की कहानी ने ऑडियंस को खूब इंप्रेस किया है जिसका नतीजा यह हुआ है कि सैयारा ने वर्ल्डवाइड लगभग 570 करोड़ का क्लेक्शन किया है।
डू यू वाना पार्टनर
कॉमेडी और ड्रामा सीरीज देखने के शौकीन हैं, तो इस वीकेंड डू यू वाना पार्टनर परफेक्ट वॉच हो सकता है। इस सीरीज में तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी ने लीड रोल निभाया है। सीरीज को 12 सितंबर से प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
कूली
रजनीकांत और नागार्जुन की एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म कूली सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में रजनीकांत एक कूली यूनियन के नेता का किरादर निभा रहे हैं। यह फिल्म 11 सितंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है।
रैम्बो इन लव
लाइट कॉमेडी और रोमांटिक सीरीज रैम्बो इन लव 12 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर आ रही है। बता दें, यह तेलुगू सीरीज है जिसमें एक अच्छे दिल वाला लेकिन, बुरी किस्मत वाला लड़का देखने को मिलता है।
टास्क
सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर 7 एपिसोड वाली सीरीज टास्क 8 सितंबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज की कहानी हिंसक घरेलू मामलों पर बेस्ड है।
द गर्लफ्रेंड
नॉवेल बेस्ड स्टोरी द गर्लफ्रेंड एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है। इस सीरीज में 6 एपिसोड हैं, जिसमें एक मां और उसके बेटे की कहानी है। यह सीरीज 10 सितंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।
ब्यूटी इन ब्लैक सीजन 2
ब्यूटी इन ब्लैक अपने नए सीजन के साथ वापसी कर रहा है। इस सीजन में किम्मी के इर्द-गिर्द घूमती है जो शादी करने के बाद बेलारी ब्यूटी एम्पायर की मालकिन बन जाएगी। यह सीरीज 11 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
द रॉन्ग पेरिस
यह एक कॉमेडी फिल्म है, जो एक ऐसी महिला पर बेस्ड है जो डेटिंग रिएलिटी शो के लिए ऑडिशन देती है। सीरीज 12 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
यू एंड एवरीथिंग एल्स
के-ड्रामा फैंस के लिए भी इस हफ्ते नई सीरीज आ रही है। इस सीरीज की कहानी दो फीमेल फ्रेंड्स पर बेस्ड है। यह सीरीज 12 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।