Home > मनोरंजन > Richa Chadha को आया “बंदूक खरीदने” का खयाल! लड़कियों के साथ हो रहे घिनौने अपराध को सुन कहा- भारत में बेटी पैदा करना है बेहद डरावना

Richa Chadha को आया “बंदूक खरीदने” का खयाल! लड़कियों के साथ हो रहे घिनौने अपराध को सुन कहा- भारत में बेटी पैदा करना है बेहद डरावना

Richa Chadha Scared To Deliver A Daughter In India: हाल ही में इंटरव्यू के दौरान ऋचा चड्ढा ने मदरहुड को लेकरऔर उनके प्रेगनेंसी के एक्सपीरियंस के बारे में बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि वो मां बनने से पहले वह बहुत डरी हुई थीं, और उन्हें बंदूक खरीदने का ख्याल आया था।

By: chhaya sharma | Published: July 23, 2025 2:21:11 PM IST



Richa Chadha Scared To Deliver A Daughter In India : बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपने बोल्ड अंदाज और बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं, लोग एक्ट्रेस के इस अंदाज को बेहद पसंद करते हैं। हाल ही में ऋचा चड्ढा अपने बयान को लेकर खबरों में आई हैं, ऋचा चड्ढा का कहता है कि भारत में बेटी पैदा करना किसी डर से कम नहीं और ऋचा को प्रेगनेंसी के दौरान खयाल आते थे कि-  उन्हें बंदूक खरीदनी पड़ेगी। 

प्रेगनेंसी के दौरान बेटी होने से बेहद डरी हुई थी ऋचा चड्ढा (Richa Chadha Was Very Scared To Deliver A Daughter During Pregnancy)

दरअसल, हाल ही में लिली सिंह को दिए इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) से उनके मदरहुड को लेकर बात की और उनके प्रेगनेंसी के एक्सपीरियंस के बारे में पूछा गया, जिसमें उन्होंने बताया कि वो मां बनने से पहले वह बहुत डरी हुई थीं, जिसमे सबसे बड़ा हाथ दुनिया की बदलती स्थिति और लड़कियों के साथ हो रहे घिनौने अपराध काा है। इंटरव्यू में ऋचा चड्ढा ने बताया, ‘मैं प्रेगनेंसी के दौरान काफी ज्यादा डरी हुई थी, क्योंकि आज की दुनिया में बेहद परिवर्तन हो रहा है, हर जगह मार-काट चल रही है और जब दुनिया में इतनी गड़बड़ हो रही थी, तो क्या ऐसे में बच्चा पैदा करना एक अच्छा विचार है?  ऋचा चड्ढा ने इंटरव्यू में आगे बात करते हुए कहा-  बच्चा पैदा करना आसान नहीं है, यह एक तरह की बड़ी जिम्मेदारी है, कम से कम पिछले 6 महीनों तक बच्चे के लिए सिर्फ खाना करने ही एक बड़ा काम है।  प्रेगनेंसी के एक्सपीरियंस को बताते हुए  ऋचा ने कहा ‘मुझे ऐसा लग कि, क्या मेरी जिंदगी नहीं बची है?’

प्रेगनेंसी में ऋचा चड्ढा को आया बंदूक खरीदनी का खयाल (Richa Chadha Thought Of Buying A Gun During Pregnancy)

लिली सिंह को दिए इंटरव्यू के दौरान ऋचा चड्ढा ने आगे कहा कि ‘ प्रेगनेंसी के दौरान जब मुझे पता चला कि मुझे बेटी हुई है तब मैंने सोचा कि हम तो भारत में रहते हैं और अब मुझे बंदूक खरीदनी ही होगी’ लेकिन उसके बाद में मैंने सोचा कि नहीं मैं आपनी बेटी को अपनी तरह मजबूत बनाउंगी. 

2024 में दिया ऋचा चड्ढा ने बेटी को जन्म

बता दें कि 2024 में  ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) के घर नन्ही परी “इदा” का स्वागत किया गया था, जो अब एक साल की हो गई हैं. कुछ दिन पहले ही कपल ने अपनी बेटी का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया था।

Advertisement