Home > मनोरंजन > शादी टूटी, रिश्ते बिखरे… मगर इन हसीनाओं ने नहीं रचाई दूसरी शादी, अपनी शर्तों पर जी जिंदगी

शादी टूटी, रिश्ते बिखरे… मगर इन हसीनाओं ने नहीं रचाई दूसरी शादी, अपनी शर्तों पर जी जिंदगी

Bollywood Divas Who Didn't Remarry: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी तमाम अदाकाराएं हैं जिन्होंने अपनी पसंद से शादी की। लेकिन, शायद उनकी जिंदगी में जिंदगी का सफर अकेले ही तय करना लिखा था। शादी के बाद उनका तलाक हुआ और उन्होंने दोबारा घर बसाने के बारे में कभी नहीं सोचा। इस लिस्ट में कई ऐसी एक्ट्रेसेज हैं जो आपकी रोल मॉडल भी होंगी।

By: Shraddha Pandey | Last Updated: August 6, 2025 1:13:23 PM IST



बॉलीवुड की दुनिया जितनी चमक-धमक से भरी होती है, उतनी ही दर्द से भरी भी होती है। हालांकि, ग्लैमर की चकाचौंध में लोगों का दर्द दिखता नहीं। उनकी निजी जिंदगी कितनी चुनौतीपूर्ण होती है इसका अंदाजा आप और हम शायद ही लगा पाएं। कई एक्ट्रेसेज ऐसी हैं जिन्होंने एक बार शादी की, लेकिन हालातों के चलते उनका रिश्ता टूट गया। लेकिन, वो आज भी कॉन्फिडेंस के साथ और चेहरे पर मुस्कुराहट रखकर जिंदगी में आगे बढ़ती जा रही हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि उन्होंने दोबारा शादी न करने का फैसला लिया और अकेले ही ज़िंदगी को खूबसूरती से जिया।

इस लिस्ट में कई उन हसीनाओं का नाम भी शामिल है जो आपकी रोल मॉडल भी होंगी। जानिए वो कौन सी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने अकेले रहते हुए भी अपनी ज़िंदगी को आत्मविश्वास के साथ जिया। इन सभी ने साबित किया कि शादी ही जीवन का एकमात्र रास्ता नहीं। उन्होंने अपनी शर्तों पर जिंदगी जी और समाज की परंपराओं को चुनौती दी।

अगस्त में मिलेगा फुलऑन एंटरटेनमेंट ! थिएटर से OTT तक रिलीज होंगी जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज

1. अमृता सिंह

सैफ अली खान से तलाक के बाद अमृता ने अपने दोनों बच्चों – सारा और इब्राहिम की परवरिश अकेले की। उन्होंने कभी दोबारा शादी का रास्ता नहीं चुना और आत्मनिर्भरता की मिसाल बनीं।

2. करिश्मा कपूर

संजय कपूर से तलाक के बाद करिश्मा ने खुद को बच्चों और करियर में व्यस्त रखा। अफवाहों के बावजूद उन्होंने कभी दूसरी शादी नहीं की।

3. मनीषा कोईराला

एक्ट्रेस मनीषा कोईराला की शादी सम्राट दहल से ज्यादा समय नहीं चल पाई। कैंसर से लड़ाई और फिर अकेली ज़िंदगी ने उन्हें और भी मजबूत बना दिया।

जिसे आमिर ने ठुकराया, Salman Khan ने वो फिल्म बना दी मास्टरपीस! बॉक्स ऑफिस पर लिखी इमोशन और रिकॉर्ड की नई कहानी

4. डिंपल कपाड़िया

राजेश खन्ना से अलग होने के बाद डिंपल ने कभी दूसरा रिश्ता नहीं अपनाया। उन्होंने अपने करियर और बेटियों ट्विंकल-रिंकी की परवरिश पर ध्यान दिया।

5. रेखा

रेखा की निजी जिंदगी हमेशा सुर्खियों में रही। शादी के बाद पति की मौत और फिर ताउम्र अकेले रहकर उन्होंने खुद को एक रहस्य की तरह बनाए रखा।

Advertisement