Rekha-Amitabh: बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत और अदाओं से भरी हुई अभिनेत्री रेखा आज भी हर किसी की चहीती है। ये एक ऐसी हेरोइन हैं जिन्होंने अपने करियर में हिट पर हिट कई सुपरहिट फ़िल्में दी हैं। रेखा वो हैं जो अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। रेखा और अमिताभ की मोहब्बत के चर्चे आज भी हैं। वैसे तो रेखा अपनी सौतन जाया बच्चन को समझती हैं क्यूंकि वो अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं। लेकिन एक और अभिनेत्री हैं जिन्हें रेखा की सौतन कहा जाता था लेकिन उनका अमिताभ से कोई लेना देना नहीं है।
कोई और नहीं ये है रेखा की सौतन
आपकी जानकारी के लिए बता दें, हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं, वो 70-80 के दशक की ऐसी हेरोइन है जिसका दीवाना हर कोई था। उन्होंने अपनी एक्टिंग, चेहरे की मासूमियत से लोगों का दिल जीत लिया था। वो हसीना कोई और नहीं बल्कि बिंदिया गोस्वामी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी ने अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, राजेश खन्ना जैसे कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया और फिर अचानक इंडस्ट्री से लापता हो गईं।
जब हुई शादी…
आपकी जानकारी के लिए बता दें, रेखा और बिंदिया गोस्वामी जिस अभिनेता से प्यार में पड़ीं, उनका नाम विनोद मेहरा था। जानकारी के मुताबिक , बिंदिया गोस्वामी ने रेखा को अपनी सह-पत्नी बताया था। ये तब हुआ जब दोनों अभिनेत्रियाँ विनोद मेहरा के प्यार में पड़ गईं। दोनों ही उनसे शादी करना चाहती थीं। बता दें कि अभिनेता विनोद मेहरा ने आखिरी शादी अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी से की थी, लेकिन उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई। दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और फिर दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला कर लिया।