Home > मनोरंजन > सांस भी नहीं लेने दी! 15 साल की उम्र में Rekha के साथ इस एक्टर ने किया ऐसा कांड, लगातार छटपटाती रही अमिताभ की दिलरूबा

सांस भी नहीं लेने दी! 15 साल की उम्र में Rekha के साथ इस एक्टर ने किया ऐसा कांड, लगातार छटपटाती रही अमिताभ की दिलरूबा

Rekha Kissing Controversy: रेखा का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसस की लिस्ट में शामिल है। रेखा ने अपने करियर की शुरूआत बेहद कम उम्र में कर दी थी। लेकिन क्या आपको पता है कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान रेखा के साथ जबरदस्ती भी हुई थी।

By: Preeti Rajput | Published: July 8, 2025 12:31:44 PM IST



Rekha Kissing Controversy:  बॉलीवुड इंडस्ट्री की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा अपनी बेहतरीन एक्टिंग और डांस के लिए जानी जाती है। लोग आज तक उनकी अदाओं के दीवानें हैं। 70 साल की रेखा आज भी अपनी अदाओं से लोगों को मदहोश कर देती हैं। उन्होंने अपने दशकों के करियर में तमाम तरह के रोल निभाएं हैं। उन्होंने अपने हर किरदार से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। रेखा ने अपने करियर के दौरान अपने से छोटे और बड़े दोनों एक्टर्स के साथ रोमांस किया है। लेकिन क्या आपको पता है कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान रेखा के साथ जबरदस्ती भी हुई थी। 

रेखा ने फिल्मों में दिए भर-भर कर बोल्ड सीन 

रेखा का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसस की लिस्ट में शामिल है। रेखा ने अपने करियर की शुरूआत बेहद कम उम्र में कर दी थी। रेखा ने हिंदी फिल्मों के अलावा साउथ की फिल्मों में भी दमदार काम किया है। रेखा के कभी भी फिल्मों में बोल्ड सीन देने से परहेज नहीं किया। उनकी फिल्मों में भऱ-भर को बोल्ड सीन देखने को मिलते हैं। 

Shraddha Kapoor And Rahul Mody Video: बॉयफ्रेंड राहुल मोदी संग मिलकर फ्लाइट में चुपके से श्रद्धा कपूर कर रही थी कांड! फिर बन गया वीडियो, देख रवीना टंडन हुईं गुस्से से लाल, कह दी ऐसी बात

रेखा के साथ हुई थी जबरदस्ती 

रेखा के साथ एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई घटना काफी चर्चाओं में है। दरअसल रेखा 5 साल की उम्र में साल 1969 में फिल्म ‘दो शिकारी’ की शूटिंग कर रही थीं। बताया जाता है कि फिल्म ‘दो शिकारी’ की शूटिंग के दौरान रेखा के साथ जबरदस्ती हुई थी। जबकि रेखा फिल्म के एक्टर के साथ किस सीन नहीं करना चाहती थीं। फिल्म ‘दो शिकारी’ के डायरेक्टर ने बिना बताए ये सीन फिल्म में रखा था। 

Bigg Boss 19 से होगा भाईजान का EXIT! ये दिग्गज होगा अगला होस्ट, क्या है इस ट्विस्ट का गहरा रहस्य?

 5 मिनट तक एक्टर ने रेखा को किया था किस

जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तो 33 साल के एक्टर विश्वजीत चटर्जी ने 15 साल की रेखा को किस करना शुरू किया। वह रेखा को लगातार 5 मिनट तक किस करते रहे। इस तरह से विश्चजीत चटर्जी ने रेखा के साथ जबरदस्ती किसिंग सीन शूट किया। रेखा ने इस सीन के दौरान अपनी आंखे बंद कर ली थी, लेकिन ये फिल्म 10 साल तक बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हो पाई। साल 1979 में यह फिल्म रिलीज हुई थी।

Tags:
Advertisement