Bobby Deol Playing Kumbhkaran in Ramayana: मेगा बजट फिल्म ‘रामायण’ का टीजर रिलीज हो चुका है जिसमें बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर श्री राम का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ी हुई हैं। वहीं, इसकी कास्ट को लेकर भी आए दिन नए-नए खुलासे होते रहते हैं। हाल ही में यह खबर सुर्खियों में थी कि बॉबी देओल ‘रामायण’ में कुंभकर्ण का किरदार निभाने वाले हैं। अब इन खबरों की सच्चाई भी सामने आ गई है। तो चलिए जानते हैं कि क्या एक्टर इस रोल में नजर आएंगे?
क्या बॉबी देओल ‘रामायण’ में कुंभकर्ण बनेंगे?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक बॉबी देओल फिल्म ‘रामायण’ का हिस्सा नहीं हैं। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि बॉबी देओल का फिल्म ‘रामायण’ में कोई रोल नहीं है। और न ही उन्हें इस फिल्म के लिए कास्ट किया गया था। हालांकि पिछले कुछ दिनों से ये खबर मीडिया और सोशल मीडिया में चल रही थी कि बॉबी फिल्म में कुंभकर्ण बनेंगे।
आपको बता दें कि बॉबी देओल इन दिनों फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1’ को लेकर भी चर्चा में हैं। उनके साथ फिल्म में साउथ स्टार पवन कल्याण, निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही और सत्यराज जैसे दिग्गज सितारे नजर आएंगे। यह फिल्म इसी महीने 24 जुलाई को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके अलावा एक्टर के पास आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘अल्फा’ भी है।
‘रामायण’ में नजर आएंगे ये बड़े सितारे
आपको बता दें कि ‘रामायण’ में रणबीर कपूर श्री राम, यश रावण और साईं पल्लवी मां सीता की भूमिका में नजर आएंगे। इनके अलावा रवि दुबे लक्ष्मण का किरदार निभाएंगे और बॉलीवुड के दमदार हीरो सनी देओल हनुमान जी का किरदार निभाएंगे। यह फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
Ramayana की ‘मंथरा’ रियल लाइफ में हैं ‘पैसों की लालची’? वेब सीरीज में किए है कई तरह के रोल