Home > भोजपुरी > राख सावंत और Pawan Singh का सबसे गंदा गाना, भोजपुरी फैंस के बीच आज भी ट्रेंड करता है

राख सावंत और Pawan Singh का सबसे गंदा गाना, भोजपुरी फैंस के बीच आज भी ट्रेंड करता है

Rakhi Sawant Bold Bhojpuri Song: राखी सावंत और पवन सिंह का भोजपुरी सिनेमा में एक गाना खूब वायरल हुआ था. इस डबल मीनिंग गाने के लिरिक्स सुनकर आपके मन में भी बेचैनी छा जाएगी. गाने में राखी में जबरदस्त डांस भी पेश किया है.

By: Shraddha Pandey | Published: September 13, 2025 10:01:53 PM IST



Rakhi Sawant Pawan Singh Bold Song: ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया है. उनकी दमदार पर्सनालिटी के लोग दीवाने हैं. इस बात से कम लोग ही वाकिफ होंगे कि राखी ने बॉलीवुड ही नहीं बल्कि भोजपुरी सिनेमा में भी अपनी अदाकारी से लाखों दिलों को लूट लिया है. जैसे हिंदी सिनेमा में वो बड़े बड़े सितारों संग स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. ठीक वैसे ही, भोजपुरी जगत में भी पवन सिंह जैसे स्टार के साथ काम कर चुकी हैं.

राखी सावंत का भोजपुरी गाना “पिला पिला जवनिया के जूस” सालों पहले रिलीज हुआ था. गाने के वीडियो ने रिलीज के साथ ही जबरदस्त गर्दा उड़ाया था. अपनी बोल्डनेस और हॉटनेस के लिए पॉपुलर राखी ने इस गाने में अपने डांस मूव्स से चार चांद लगाए थे. लेकिन, ये गाना डबल मीनिंग भी है. यूं कह लें, गाने के बोल सुनकर आपके कानों से खून आ जाएगा. 

यहां देखें गाने का वीडियो

हालांकि, भोजपुरी फैंस के बीच ये गाना आज भी ट्रेंड करता है. इस गाने को पवन सिंह और राखी के फैंस खूब एंजॉय करते हैं. लेकिन, राखी सावंत इसके अलावा कई लोगों ने इसे ट्रोल भी किया था. लोगों का कहना था कि राखी इस गाने के जरिए वल्गैरिटी फैला रही हैं. हालांकि, हमेशा की तरह इन ट्रोल्स का असर राखी पर नहीं पड़ा. 

बिस्तर पर Nude होकर दिए पोज, इस एक्ट्रेस ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें

डबल मीनिंग सुनने वालों के लिए है ये गाना

ये गाना उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो डबल मीनिंग गानों को स्क्रोल करते हैं. वीडियो देख अपनी रातें भी हसीन कर सकते हैं. गाने में राखी की पतली कमर ने दर्शकों को खूब सिड्यूस किया. ये कोई पहली बार नहीं जब अपने डांस नंबर से राखी ने लोगों की धड़कनों पर कब्जा किया. भले ही गाना कितना डबल मीनिंग क्यों ना हो लोग इसे छुप छुपकर देखना नहीं छोड़ते.

Advertisement