Home > मनोरंजन > मुश्किलों में फंसे Rajkummar Rao, फिर उठा 8 साल पुराना विवाद, गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर किया तुरंत सरेंडर

मुश्किलों में फंसे Rajkummar Rao, फिर उठा 8 साल पुराना विवाद, गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर किया तुरंत सरेंडर

Rajkummar Rao Surrendered In Jalandhar Court:  राजकुमार राव बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। एक्टर 8 साल पहले रिलीज हुई फिल्म को लेकर मुसीबत में आए हैं और इसी वजह से उन्हें जालंधर कोर्ट में खुड को सरेंडर करना पड़ा है।

By: chhaya sharma | Published: July 29, 2025 2:42:51 PM IST



Rajkummar Rao Surrendered In Jalandhar Court:  बॉलिवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “मालिक” की सक्सेस एंजॉय कर रहे थे, वहीं अब इस खुशी के मौके पर एक्टर कोर्ट कचहरी जैसी बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। राजकुमार राव 8 साल पहले रिलीज हुई फिल्म को लेकर मुसीबत में आए हैं और इसी वजह से उन्हें जालंधर कोर्ट में खुड को सरेंडर करना पड़ा है। 

8 साल पुरानी इस फिल्म की वजह से कानूनी पचड़े में फंसे राजकुमार राव (Rajkumar Rao Got Into Legal Trouble Because Of  8 Year Old Film)

दरअसल, राजकुमार राव 9 जुन 2017 में रिलीज हुी फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ (Behen Hogi Teri) को लेकर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। इस फिल्म में राजकुमार राव पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है। फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ के रिलीज के दौरान साल 2017 में ही एक केस दर्ज किया गया था। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह केस राजकुमार राव पर जालंधर के एक स्थानीय शिवसेना नेता ने किया था और एक्टर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने फिल्म में भगवान शिव शंकर को गलत तरीके से दिखाया है, जिससे हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं है। बता दें कि यह शिवसेना नेता ‘बहन होगी तेरी’ के एक प्रोड्यूसर भी हैं।

राजकुमार राव पर क्यों लगा धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप (Rajkumar Rao Accused Of Hurting Religious Sentiments)

फिल्म’बहन होगी तेरी’ (Behen Hogi Teri) में एक सीन दिखाया गया है, जिसमें राजकुमार राव को भगवान शिव के अवतार में दिख रहे है और फिल्म के एक पोस्टर में भी राजकुमार राव भगवान शिव के गेटअप में बाइक पर बैठे दिखा रहे है और पोस्टर पर फिल्म का नाम है  ‘बहन होगी तेरी’, इसी वजह से राजकुमार राव पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया और अब उन पर केस चल रहा है। 

राजकुमार राव के केस में क्या है नया उपडेट (What Is The New Update In Rajkumar Rao’s Case)

फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ (Behen Hogi Teri) में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप की वजह से राजकुमार राव के खिलाफ कोर्ट में पेश होने का समन जारी किया था, लेकिन एक्टर पेश नहीं हो पाए, जिसके बाद राजकुमार राव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था। दरअसल, शिवसेना नेता और प्रोड्यूसर ने राजकुमार राव के साथ  ‘बहन होगी तेरी’ फिल्म के डायरेक्टर नितिन कक्कड़, प्रोड्यूसर अमूल विकास मोहले, और श्रुति हासन के खिलाफ भी केस दर्ज किया था, लेकिन जब केस की सुनवाई हुई, तो राजकुमार राव कोर्ट में पेश नहीं हुए थे, क्योंकि उन्होंने कोर्ट से पहले ही अग्रिम जमानत ले ली थी। वहीं अब गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद राजकुमार राव रविवार 28 जुलाई को जालंधर कोर्ट में सरेंडर किया था, लेकिन अब उन्हें जमानत मिल गई। अब इस पूरे मामले की अगली सुनवाई की तारीख 30 जुलाई 2025 को रखी गई है।

Advertisement