Bollywood Stars who got disappeared: बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स आए जिन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों के दिलों में जगह बनाई. इन स्टार्स की पारी भले ही लंबी नहीं चली लेकिन बावजूद इसके फैन्स के दिलों पर ये अमिट छाप छोड़ गए थे. आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में आज किसी को कोई जानकारी नहीं है कि वे कहां हैं. इस लिस्ट में पांच ऐसे स्टार्स हैं जो एक समय फिल्म इंडस्ट्री में बेहद चर्चित थे.

1) राज किरण (Raj Kiran): 70-80 के दशक के चर्चित स्टार राज किरण को आपने क़र्ज़, घर-द्वार, सुन मेरी लैला और घर हो तो ऐसा आदि फिल्मों में देखा होगा. राज के बारे में बताया जाता है कि करियर फ्लॉप होने के बाद वे डिप्रेशन में चले गए थे. इसके बाद वे फिल्म इंडस्ट्री से ऐसे गायब हुए कि आज तक उनका कोई अता-पता नहीं है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वे अमेरिका के एक पागलखाने में हैं लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

2)जैस्मिन धुन्ना (Jasmine Dhunna) : नंबर दो पर आती हैं बला की खूबसूरत एक्ट्रेस जैस्मिन धुन्ना, इनको आपने फिल्म ‘वीराना’ में देखा होगा. जैस्मिन आज कहां हैं कोई नहीं जानता. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम भी इनपर लट्टू था.

3)काजल किरण (Kajal Kiran): एक्ट्रेस काजल किरण जिन्हें आपने साल 1977 में रिलीज हुई ऋषि कपूर की फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ में देखा होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 1997 के बाद से ही काजल फिल्म इंडस्ट्री से गायब हैं, कोई नहीं जानता कि आज वे कहां और किस हाल में हैं.

4) मालिनी शर्मा (Malini Sharma): एक्ट्रेस मालिनी शर्मा, ये हॉरर फिल्म राज में नजर आई थीं. फिल्म में बिपाशा बसु और डीनो मोरिया मुख्य भूमिका में थे. हालांकि, इस फिल्म के बाद मालिनी किसी अन्य फिल्म में नजर नहीं आईं, आज वे कहां हैं किसी को नहीं पता.

5)विशाल ठक्कर (Vishal Thakkar): मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विशाल एक रोज फिल्म देखने के गए थे लेकिन वापस लौटकर नहीं आए. वे अब कहां हैं कोई नहीं जानता. विशाल को आपने चांदनी बार और मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी फिल्मों में साइड रोल्स में देखा होगा.