Shah Rukh Khan Slapped: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने इतने लंबे करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। शाहरूख खान बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कलाकारों की लिस्ट में सबसे आगे हैं। वह लगभग हर एक्टर और एक्ट्रेस के साथ काम कर चुके हैं। नई सितारे भी उनके साथ काम करने को लेकर अक्सर बेताब रहते हैं। शाहरुख के काम करने के तरीके की को-एक्टर्स भी तारीफ करते है। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रिया गिल भी किंग खान के साथ एक फिल्म में काम कर चुकी हैं। लेकिन इस फिल्म के दौरान उन्होंने एक्टर को थप्पड़ जड़ दिया था। यहां तक कि उन्होंने इस फिल्म को अपने करियर का सबसे शर्मनाक काम बताया था।
शाहरुख खान को एक्ट्रेस ने जड़ा थप्पड़
शाहरुख खान ने अपने करियर में गुंडों की पिटाई से लेकर मार तक खाई है। लेकिन किसी एक्ट्रेस के हाथ से थप्पड़ खाना उनके लिए भी हैरान कर देने वाला था। साल 2000 में आई फिल्म में प्रिया ने किंग खान को जोरदार थप्पड़ खींच कर मारा था। इस पर पूरा सेट सुन्न पड़ गया था। प्रिया गिल (Priya Gill) और शाहरुख खान ने फिल्म जोश में एक साथ काम किया है। यह फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी। ऐश्वर्या राय भी इस फिल्म में नजर आईं थी। इसका डायरेक्शन मंसूर खान (Mansoor Khan) ने किया था।
अमाल मलिक पर बरपा Salman Khan का कहर, सिंगर के भाई ने इस तरह दिया साथ
प्रिया गिल ने खुद किया खुलासा
प्रिया गिल ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि- फिल्म जोश में उन्होंने शाहरूख खान को थप्पड़ मारा था। दरअसल एक गाने की शुरूआती सीन में उन्हें शाहरूख खान को थप्पड़ मारना था। फिल्म के डायरेक्टर मंसूर खान बार-बार कह रहे थे, सीन ठीक से करों। शाहरुख ने भी प्रिया से कहा कि- सीन ठीक से करों। तो मुझे शाहरूख खान को थप्पड़ मारना पड़ा। प्रिया ने आगे कहा कि- मुझे उन्हें मारना पड़ा। मैं खुद को रोक भी नहीं पाई। मैं इसे कभी नहीं भूल सकती हूं। थप्पड़ काफी जोर से लगा था, पूरे सेट पर सन्नाटा छा गया था। सभी लोग चुप हो गए थे। बस कैमरा ऑन था।
बिना ब्रा Urfi Javed आईं कैमरा के सामने, हाथ रखकर छिपाया ‘वो’