Pawan Singh Controversy: भोजपुरी स्टार पवन सिंह का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के कारण वह एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। दरअसल इस वीडियो में पवन सिंह एक्ट्रेस अंजलि राघव की परमिशन के बिना उनकी कमर छूते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान का वीडियो वायरल होने के हाज वह विवादों में घिर गए हैं। लोग उन्हें जमकर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद तो एक्ट्रेस अंजलि ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने तक की अनाउंसमेंट कर दी थी। विवाद बढ़ने के बाद अब पवन सिंह ने अंजली से माफी मांग ली है।
पवन सिंह ने मांगी माफी
पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा- अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण मैं आपको लाइव नहीं देख पाया, जब मैंने इसके बारे में सुना तो मुझे बुरा लगा, मेरा आपके प्रति कोई बुरा इरादा नहीं था क्योंकि हम कलाकार हैं, लेकिन अगर आप हमारे किसी व्यवहार से आहत हुए हैं, तो मुझे उसके लिए खेद है।

अंजलि राघव ने पवन सिंह को किया माफ
अंजलि राघव ने भी पवन सिंह की माफी पर रिएक्ट करते हुए कहा कि- अब जब पवन सिंह जी ने अपनी गलती की माफी मांग ली है और वह काफी सीनियर आर्टिंस्ट हैं। मैंने उन्हें उनकी हरकत के लिए माफ कर दिया है। मैंने उन्हें भी साफ कर दिया है कि मैं इस बात को और आगे नहीं ले जाना चाहती। जय श्री राम
इस व्यक्ति का नाम पवन सिंह है जिसको देश के लोकतंत्र के मंदिर संसद में जाना है।लेकिन इस कृत्य से???
ये लड़की कितनी असहज महसूस कर रही है फिर भी मंच पर एक झापड़ नहीं मार रही पता है क्यों??क्योंकि काम नहीं मिलेगा और वहीं से ऐसे समाज के बलात्कारियों का मन बढ़ता है।भोजपुरी इंडस्ट्री… pic.twitter.com/TfoYoJwJDR
— Shivam Pandey 🇮🇳❤️ (@ShivamPandey__7) August 28, 2025
अंजलि राघव ने की गंदी हरकत
दरअसल गुरुवार को पवन सिंह ने अपने गाने ‘सइयां सेवा करे’ को लॉन्च किया था। जिसके लिए पवन सिंह और अंजली राघव दोनों स्टेज पर थे। स्टेज पर अंजलि राघव के हाथ में माइक था तो वह वहां मौजूद लोगों को संबोधित कर रही थीं। तभी इस बीच पवन सिंह अचानक उनकी कमर छूने लगे। अंजलि काफी घबरा जाती हैं, लेकिन इसके बावजूद पवन सिंह उनकी कमर पर हाथ फेर देते हैं। अंजली ने स्टेज पर पवन सिंह से कुछ नहीं कहा। इसका वीडियो वहां मौजूद एक फैन बना लेता है। वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगा। धीरे-धीरे पूरे इंटरनेट पर यह वीडियो छा गया। लोगों ने पवन सिंह को उनकी हरकत के लिए खूब फटकार लगाई।
अंजलि राघव ने छोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री
इस घटना के बाद अंजलि राघव ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कहा कि- मैं पिछले दो दिनों से काफी डिस्टर्ब हूं। आप सभी को क्या लगता है कि कोई मुझे इस तरह छुएगा और मैं खुश हो जाउंगी। बाद में मैंने अपनी टीम मेंबर से पूछा कि क्या कुछ लगा है। तो उन्होंने कहा कि- नहीं कुछ नहीं लगा है। उस वक्त मुझे और भी ज्यादा बुरा लगा। काफी गुस्सा भी आ रहा था और रोना भी। लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं। क्योंकि वहां उनका फैन बेस काफी मजबूत है। लोग उन्हें भगवान कहते हैं और खुद को उनका भक्त बताते हैं। किसी लड़की को उसकी परमिशन के बिना छूने के सपोर्ट में नहीं हूं। अगर मेरे साथ ये हरियाणा में हुआ होता, तो मुझे जवाब देने की जरूरत ही नहीं होती। अब मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में कभी काम नहीं करूंगी।