Home > मनोरंजन > Pawan Singh Controversy: पवन सिंह की ‘हरकत’ ने किया भोजपुरी इंडस्ट्री को बदनाम, अब जमाना देख रहा शर्मनाक वीडियो

Pawan Singh Controversy: पवन सिंह की ‘हरकत’ ने किया भोजपुरी इंडस्ट्री को बदनाम, अब जमाना देख रहा शर्मनाक वीडियो

Anjali Raghav Pawan Singh Controversy: एक स्टेज शो के दौरान अंजलि राघव के साथ उनकी हरकत सुर्ख़ियों में है। जिसमें वह हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव को स्टेज पर मदद करने के बहाने कमर पर छूते नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद अंजलि राघव ने खुलकर अपनी बात रखी

By: Shivani Singh | Last Updated: August 30, 2025 5:17:55 PM IST



Anjali Raghav Statement: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं, पहले तो पत्नी ज्योति सिंह ने एक लम्बा सा पोस्ट अपने पति के नाम लिखा, इस खबर के 24 घंटे भी नहीं बीते की पवन सिंह के कारनामें के एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल एक स्टेज शो के दौरान अंजलि राघव के साथ उनकी हरकत सुर्ख़ियों में है। जिसमें वह हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव को स्टेज पर मदद करने के बहाने कमर पर छूते नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद अंजलि राघव ने खुलकर अपनी बात रखी और कहा कि न केवल उन्हें गुस्सा आया, बल्कि इस हरकत ने उन्हें रोने तक पर मजबूर कर दिया। अंजलि ने पवन सिंह की इस घटिया हरकत पर सख्त रुख अपनाते हुए भोजपुरी इंडस्ट्री में उनके साथ कभी काम न करने का फैसला भी लिया है।

https://www.instagram.com/anjaliraghavonline/?utm_source=ig_embed&ig_rid=4da88d71-7ca7-45d7-bda6-50ed61584a9d

दरअसल अंजलि राघव ने एक लंबा वीडियो शेयर कर पवन सिंह छिछोरेपन की पोल खोली है। लखनऊ में हुई घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अंजलि ने कहा कि “गाने के लिए हाँ कहने से पहले ही मैंने पूछ लिया था कि इसमें कोई अजीबोगरीब कॉस्ट्यूम या डबल मीनिंग वाली बातें तो नहीं हैं। जब मैं लखनऊ में स्टेज पर थी, तो पवन सिंह ने मुझसे कहा कि यहाँ कुछ अटका हुआ है। मुझे लगा कि ड्रेस नई है, तो साड़ी के साथ ब्लाउज़ में टैग भी टंगा होगा। मैं हंसते हुए उस चीज़ को दबा रही थी, क्योंकि इस चीज़ के बारे में बाद में भी बात की जा सकती है। लेकिन उन्होंने कहा कि कुछ अटका हुआ है, फिर भी मैं हंसकर बात टाल गई। लेकिन जब मैंने टीम मेंबर से पूछा कि कुछ अटका हुआ है तो उन्होंने बताया कि कुछ अटका हुआ नहीं है। मैंने भी देखा और वहाँ कुछ नहीं था। उस वक़्त मुझे गुस्सा आया और बहुत रोने का मन हुआ।”

पुष्पा पर टूटा दुखों का पहाड़, दिल के सबसे करीबी इस इंसान ने दुनिया को कहा अलविदा

अंजलि आगे कहती हैं, “मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूँ, क्योंकि मैं लखनऊ में थी और पवन सिंह भी वहीं के हैं। वहाँ मौजूद लोग उनके प्रशंसक थे, उनके पैरों में गिर रहे थे। इसलिए अगर मैं उस समय कुछ कहती, तो मेरी बात सुनी जाती? मैंने सोचा कि उनसे बात करूँगी, लेकिन कुछ देर बाद वह रील वगैरह बनाकर स्टेज से चले गए।” 

https://www.instagram.com/anjaliraghavonline/?utm_source=ig_embed&ig_rid=fecc6c31-44ef-4260-aef6-26ec33fcbad7

अंजलि राघव ने यह भी बताया कि उन्होंने पवन सिंह की टीम से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने उनका फोन नहीं उठाया। किसी ने तो उन्हें यह भी सलाह दे दी कि पवन सिंह की पीआर टीम बहुत बड़ी है। अगर आप उनसे कुछ कहेंगे, तो वे आपको बुरा-भला कहने लगेंगे।

अंजलि राघव वीडियो में कहती हैं कि अगर यह बात हरियाणा में हुई होती, तो उन्हें कुछ करने की ज़रूरत ही नहीं पड़ती। पवन सिंह की इस घटिया हरकत पर अभिनेत्री ने फैसला लेते हुए कहा कि वह अब भोजपुरी इंडस्ट्री में कभी काम नहीं करेंगी। उन्होंने पवन सिंह के साथ बतौर कलाकार काम करने का फैसला किया था।

Advertisement