जब भी बॉलीवुड फिल्मों में ग्लैमर, रोमांस और मस्ती की बात आती है, तो दर्शकों को Param Sundari जैसी वाइब्स याद आ जाती हैं। बिल्कुल इसी तरह कुछ फिल्में हैं, जिनमें हंसी, प्यार और इमोशन का परफेक्ट तड़का है। ये फिल्में हर बार देखने पर नए एहसास देती हैं और दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बना लेती हैं।
अगर आप भी बॉलीवुड के ऐसे एंटरटेनमेंट की तलाश में हैं, जिसमें मस्ती भी हो और इमोशन भी, तो आपके लिए ये 6 फिल्में बेस्ट हैं। इनकी कहानियां और किरदार इतने रिलेटेबल हैं कि इन्हें देखकर बार-बार वही Param Sundari फील आती है।
ये हैं वो 6 फिल्में जो आपको जरूर देखनी चाहिए-
• ये जवानी है दिवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani)
कृति सेनन, राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना की ये फिल्म 2017 में आई थी। छोटे शहर की प्यारी कहानी और मजेदार किरदार पर बेस्ड ये फिल्म आपका दिल चूम लेगी।
अलादीन के इस हैंडसम हंक ने रचाई शादी, इस खूबसूरत हसीना से एक नहीं बल्कि दो धर्मों की निभाई रस्में
• हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया (Humpty Sharma Ki Dulhania)
2014 में आई आलिया भट्ट और वरुण धवन की ये फिल्म प्यार और ह्यूमर का परफेक्ट ब्लेंड है।
• शादी में जरूर आना (Shaadi Mein Zaroor Aana)
रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की ये फिल्म मई 2004 में रिलीज हुई थी। 21 साल पुरानी ये फिल्म एक रोमांटिक-कॉमेडी स्टोरी है जिसे हाल ही में री-रिलीज भी किया गया था। लव स्टोरी पसंद करने वालों के लिए ये फिल्म परफेक्ट है।
• जब वी मेट (Jab We Met)
90 के दशक की पसंदीदा जोड़ी शाहिद और करीना की इस फिल्म की कहानी आज भी लोगों के जहन में रहती है। कहानी में प्यार और रिश्तों की जर्नी को बखूबी दर्शाया गया है।
खून से भीगा सेट, घबराए लोग और जिद पर अड़े अमिताभ बच्चन- आखिर क्या हुआ था ‘खुद्दार’ की शूटिंग में?
इन फिल्मों की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये सिर्फ हंसाती नहीं, बल्कि दिल को छू लेने वाले इमोशन्स भी देती हैं। अगर आप अपनी वॉचलिस्ट में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाना चाहते हैं, तो इन्हें मिस न करें।

