Home > मनोरंजन > Humaira Asghar Death: नोच-नोचकर खा गए कीड़े, 6 महीने से मरी हुई पड़ी थी पाकिस्तानी एक्ट्रेस, मौत को लेकर हुए ऐसे खुलासे जानकर मुंह को आ जाएगा कलेजा!

Humaira Asghar Death: नोच-नोचकर खा गए कीड़े, 6 महीने से मरी हुई पड़ी थी पाकिस्तानी एक्ट्रेस, मौत को लेकर हुए ऐसे खुलासे जानकर मुंह को आ जाएगा कलेजा!

Humaira Asghar Death: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की संदिग्ध अवस्था में बॉडी मिली है। उनकी मौत ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए है। जानकारी के मुताबिक, उनकी मौत करीब 6 महीने पहले हो चुकी थी।

By: Preeti Rajput | Published: July 10, 2025 1:06:16 PM IST



Humaira Asghar Death: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की मौत ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। उनकी लाश  कराची के अपार्टमेंट में पाई गई। पड़ोसियों को जब बदबू आनी शुरू हुई तो इसकी जानकारी उन्होंने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा, तो अंदर का मंजर हैरान कर देने वाला था। 

6 महीने पहले ही हो चुकी थी मौत 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब पुलिस ने लाश बरामद की उसमें कीड़े लग चुके थे। लाश को पहचान पाना थोड़ा मुश्किल हो गया है। मौके पर मौजूद बाकि चीजों से पुलिस ने बताया कि यह लाश एक्ट्रेस हुमैरा असगर हैं। फॉरेंसिक सबूतों के आधार पर बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की लाश तकरीबन 6 महीने पुरानी है। हुमैरा असगर की मौत अक्टूबर साल 2024 में मौत हो गई थी। लाश इतनी पुरानी हो चुकी थी कि घुटनों के जोड़ भी गलना शुरू हो गए थे। एक्ट्रेस ने अक्टूबर से बिजली का बिल भी नहीं दिया था, जिसके बाद उनकी बिजली अक्टूबर में काट दी गई थी। 

इश्क ने किया बर्बाद! शादी के बाद पार्लर वाली बनकर रह गई ये करोड़पति हसीना, पति के कांड ने किया इंडस्ट्री छोड़ने को मजबूर? सुनकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

परिवार ने बॉडी लेने से किया इंकार 

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि एक्ट्रेस के पिता और भाई ने बॉडी लेने से साफ इंकार कर दिया है। उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि हुमैरा से उनका कोई लेन-देन नहीं है। उन्होंने हुमैरा से सारे रिश्ते तोड़ दिए है। बता दें कि हुमैरा असगर पाकिस्तानी इंडस्ट्री में काफी समय से अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही थीं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। हुमैरा 2018 से कराची के उस फ्लैट में रह रही हैं। वहीं अक्टूबर से उन्होंने किराया भई नहीं दिया था। जिसके बाद उनके मकान मालिक ने उन पर केस भी दर्ज किया था। 

 हर आंसू पर दाऊद का खूनी इंसाफ! लाडली बहन के लिए डोन ने बंहाई खून की नदियां, पैसा और पावर से भरी अंडरवर्ल्ड की रानी की जिंदगी

Advertisement