Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > खुल्लमखुल्ला किस से लेकर भागकर शादी करने तक, इतनी कंट्रोवर्शियल रही इस एक्ट्रेस की लाइफ

खुल्लमखुल्ला किस से लेकर भागकर शादी करने तक, इतनी कंट्रोवर्शियल रही इस एक्ट्रेस की लाइफ

80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे अपनी फिल्मों के साथ-साथ कंट्रोवर्सी को लेकर भी चर्चा में रहीं.

By: Kavita Rajput | Published: October 9, 2025 4:46:01 PM IST



Padmini Kolhapure Controversy: 80 के दशक की चर्चित एक्ट्रेसेस की जब भी बात होती है तब पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) का नाम जरूर लिया जाता है. पद्मिनी ने अपने करियर में प्रेम रोग, सौतन, प्यार झुकता नहीं, विधाता, इंसाफ का तराजू, प्यार किया है प्यार करेंगे जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया था. पद्मिनी की लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी. वहीं, एक कंट्रोवर्सी तो ऐसी है जिसके चलते पद्मिनी को इंटरनेशनल लेवल पर आलोचना का शिकार होना पड़ा था. क्या था पूरा मामला आइये आपको बताते हैं. 

खुल्लमखुल्ला किस से लेकर भागकर शादी करने तक, इतनी कंट्रोवर्शियल रही इस एक्ट्रेस की लाइफ

घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर की थी शादी 

ये बात साल 1986 की बताई जाती है. तब पद्मिनी फिल्म ‘ऐसा प्यार कहां’ में काम कर रहीं थीं. इस फिल्म के प्रोड्यूसर प्रदीप शर्मा थे. बताते हैं कि शूटिंग के समय अक्सर प्रदीप और पद्मिनी की मुलाकातें होतीं थीं. यही मुलाकात आगे चलकर प्यार में तब्दील हो गईं. दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे लेकिन यहां एक दिक्कत थी. असल में पद्मिनी के घरवाले उनके इस रिश्ते के खिलाफ थे वे नहीं चाहते थे कि दोनों की शादी हो. कोई रास्ता ना देख पद्मिनी ने घर से भागकर प्रदीप शर्मा से शादी करने का फैसला लिया. बताते हैं कि उस समय एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने पद्मिनी की बड़ी मदद की थी. पूनम ने ना सिर्फ पद्मिनी की शादी में मदद की बल्कि अपने कपड़े और जेवर तक उन्हें दे दिए थे. 

खुल्लमखुल्ला किस से लेकर भागकर शादी करने तक, इतनी कंट्रोवर्शियल रही इस एक्ट्रेस की लाइफ

एक किस के चलते विवादों में आ गईं थीं पद्मिनी 

पद्मिनी की लाइफ की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी की बात करें तो जिक्र आता है प्रिंस चार्ल्स के भारत दौरे का. दरअसल, 80 के दशक में प्रिंस चार्ल्स भारत आए थे. बताते हैं कि इस दौरान पद्मिनी ने उन्हें जबरन किस कर लिया था. इसके चलते खूब विवाद भी हुआ था और सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि ब्रिटेन तक में लोग एक्ट्रेस की इस हरकत से नाराज हो गए थे.

Advertisement