Home > मनोरंजन > ओटीटी > Virat kohli की बायोपिक क्यों करना चाहते हैं जीतेन्द्र कुमार, खुद ही बताई वजह

Virat kohli की बायोपिक क्यों करना चाहते हैं जीतेन्द्र कुमार, खुद ही बताई वजह

‘पंचायत’ और ‘कोटा फैक्ट्री’ से मशहूर जितेंद्र कुमार अब ‘भागवत: चैप्टर वन : राक्षस’ में एक अपराधी के किरदार में नजर आ रहे हैं. इस बीच उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो वह विराट कोहली की बायोपिक में उनका किरदार निभाना चाहेंगे. जितेंद्र ने अपने नए रोल और कलाकार के रूप में अनुभव पर भी खुलकर बात की.

By: Shivani Singh | Published: October 25, 2025 5:15:41 PM IST



टीवीएफ के चर्चित चेहरों में शुमार जितेंद्र कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार वजह ‘पंचायत’ की मुस्कान या ‘कोटा फैक्ट्री’ की मासूमियत नहीं, बल्कि उनका एक बिल्कुल नया और चौंकाने वाला अवतार है. अपनी ताज़ा फिल्म “भगवद: चैप्टर वन – राक्षस” में जितेंद्र वो किरदार निभा रहे हैं जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने उनके साथ की हो. इस बार कहानी है गहरी, किरदार है रहस्यमय, और भावनाएं हैं तीखी. दिलचस्प बात यह है कि इस बदलाव के बीच उन्होंने एक ऐसा ख्वाब भी साझा किया है जो उनके प्रशंसकों को हैरान कर सकता है. वो ख्वाब है विराट कोहली की बायोपिक का हिस्सा बनने का.

‘खुशकिस्मत हूं कि मुझे एक ही टाइप के रोल्स बार-बार नहीं मिले’

‘पंचायत’ और ‘कोटा फैक्ट्री’ के बाद कई लोगों को लगा था कि जितेंद्र शायद सिर्फ हल्के-फुल्के किरदारों में ही दिखेंगे, लेकिन उन्होंने खुद को दोहराने से बचाया. वह कहते हैं, ‘मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे एक ही टाइप के रोल्स बार-बार नहीं मिले। मेकर्स ने मुझ पर भरोसा किया. हां, ज्यादातर ऑफर फन या कॉमेडी स्पेस में आते थे, लेकिन मैं हमेशा कहानी पर फोकस करता हूं. अगर नया किरदार पहले वाले से थोड़ा मिलता-जुलता भी हो, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं होती, बस कहानी नई और ईमानदार होनी चाहिए. एक कलाकार के लिए कहानी सबसे महत्वपूर्ण होती है.’

Second Most ODI Runs: किंग कोहली का कमाल! संगकारा को पछाड़ बने वनडे के दूसरे सबसे बड़े रन मशीन

‘मैं विराट कोहली की बायोपिक करना चाहूंगा’

बायोपिक के सवाल पर जितेंद्र मुस्कराते हुए कहते हैं, ‘मुझे क्रिकेट बहुत पसंद है। विराट कोहली की कहानी मुझे बेहद प्रेरणादायक लगती है। अगर कभी मौका मिला तो मैं जरूर उनका बायोपिक करना चाहूंगा. उनके जैसे खिलाड़ी का जीवन हर कलाकार के लिए प्रेरणा है.’

फिल्म ‘भागवत: चैप्टर वन : राक्षस’ उनके लिए एक नया अनुभव रही. जितेंद्र बताते हैं, ‘जब मुझे कहानी सुनाई गई, तो लगा कि इसमें कुछ अलग करने का मौका है। मैंने पूरी स्क्रिप्ट पढ़ी ताकि समझ सकूं कि मेरा किरदार दूसरों के साथ कैसे जुड़ता है. इस फिल्म ने मुझे बतौर कलाकार एक नई समझ दी है. हर कहानी कुछ नया सिखाती है और यही इस पेशे की खूबसूरती है.’

ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म

बता दें साइकोलॉजिकल क्राइम-थ्रिलर फिल्म 17 अक्तूबर को जी 5 पर रिलीज हुई है. इसकी कहानी कुछ इस तरह से है- छोटे कस्बे में लापता लड़कियों की गुत्थी सुलझाने आए इंस्पेक्टर विश्वास भागवत को तनातनी रेखा पर दोनों-परिस्तितियों का सामना करना पड़ता है; एक शांत दिखने वाला प्रोफेसर सामने आता है, लेकिन सब कुछ वैसा नहीं होता जैसा दिखता है.

सतीश शाह का 74 साल की उम्र में निधन, किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर

Advertisement