Bigg Boss Update: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 19 के हर वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान किसी न किसी कंटेस्टेंट को लताड़ते हैं. और सही-गलत के बारे में भी काफी अच्छे से समझाते हैं. दरअसल, शनिवार के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने घर के कप्तान मृदुल तिवारी पर जमकर गुस्सा जताया और उनके बचकाने व्यवहार पर गुस्सा भी जताया.
मृदुल पर क्यों भड़के सलमान
वहीँ सलमान खान ने मृदुल की हरकत पर कमेंट करते हुए कहा कि बिग बॉस के घर में किसी की जान भी जा सकती थी. चलिए जान लेते हैं क्या है पूरा मामला. दरअसल, सलमान खान ने वीकेंड का वार पर मृदुल से कहा था, “तुमने जो किया वो मजाक नहीं था. तुमने अशनूर को पूल में डालने के लिए चिढ़ाया था और जब उसने ऐसा किया तो तुम बदला लेना चाहते थे.
बिग बॉस में हो जाती मौत
इस दौरान भाईजान ने आगे कहा कि ‘मैं आपके बचकाने खेल के बारे में बात नहीं करता लेकिन आपके खेल की वजह से न सिर्फ माइक्रोफोन खराब हुए बल्कि आपने अशनूर पर पानी भी डाल दिया जबकि उनके पास हेयर ड्रायर था.’ सलमान खान मृदुल पर गुस्सा होते हुए बोले, “क्या तुम्हें नहीं पता कि अगर हेयर ड्रायर में पानी चला जाता तो क्या होता? ये कोई मज़ाक नहीं है, ये बहुत गंभीर मामला है.
भारत को अब टक्कर देना मुश्किल! PM Modi ने कर ली प्लानिंग, आसियान समिट में दुनिया को दिया बड़ा संदेश
महिला को मारे कोड़े, 14 महीने जेल में रखा बंद; सिंगापूर में भारतीय नर्स के साथ बेरहमी क्यों?