Bigg Boss 19 Salman Khan: बिग बॉस 19 का लेटेस्ट वीकेंड का वार भी खूब सारे बवाल और धमाकों से भरा रहा है. जहां सलमान खान ने सबसे पहले अशनूर कौर की बॉडी शेमिंग का मुद्दा उठाया. वहीं, दूसरी ही तरफ बैलेंस बनाने के लिए सलमान ने बाद में अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की भी जमकर डांट लगाई. वीकेंड का वार एपिसोड की शुरुआत होती है और सबसे पहले सलमान खान अपनी बात रखते हैं और नीलम-तान्या को आड़े लेते हैं.
सलमान खान सबसे पहले नीलम और तान्या से पूछते हैं कि अशनूर कैसी लग रही हैं. जिसपर तान्या कहती हैं अशनूर प्रिंसेस लग रही हैं. तान्या जवाब देती ही हैं कि सलमान खान कहते हैं- तान्या थैंक गॉड अशनूर इस घर में हैं, क्योंकि आप फिर अपनी मां को मिस नहीं करतीं. तो बताइए अशनूर आपकी मां कैसे हुई. तान्या कहती हैं उन्हें याद नहीं आ रहा है कि ऐसा कब कहा है. तो सलमान खान कहते हैं, आपको अपनी साड़ी भी याद रहती है.
सलमान खान ने लगाई तान्या की क्लास
सलमान खान अपनी बात कहते हैं और फिर नीलम की भी क्लास लेते हैं. वह कहते हैं, पहले तो अशनूर के बारे में बोल रही थी, अब सामने बोल नहीं रहे. सलमान फिर कहते हैं, आपके मुताबिक, अशनूर ऐसी है क्योंकि वह बच्ची है और उन्हें पता नहीं है कि क्या खाना चाहिए और क्या नहीं.
तान्या और नीलम की क्लास लगाते हुए सलमान कहते हैं, आप दोनों ने मिलकर कितनी जीतें बोली हैं, ऐसे शब्द हैं जिन्हें मैं भी नहीं बोल सकता हूं. आपने हाथी, मोटी, जुरासिक पार्क, फुग्गे जैसी शक्ल…यह सुनकर अशनूर कौर को भी झटका लगता है.
अशनूर कौर ने बांटा अपना दर्द
Abhishek aur Ashnoor ke rules todne par bhadke Salman! 👁️
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/e7BZbQLWLN
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 1, 2025
बॉडी शेमिंग वाले मुद्दे पर बात छिड़ने के बाद अशनूर कौर बताती हैं कि उन्हें बॉडी इशूज बचपन से रहे हैं. अशनूर कहती हैं, उनका हार्मोनल डिस्बैलेंस रहता है. जब कोई स्ट्रेस भरी स्थिति होती है तो उनका शरीर फूल जाता है. इतना ही नहीं, अशनूर कहती हैं, उन्होंने कई चीजें ट्राई की हैं एक बार ऐसी स्थिति आ गई थी जब वह खाना भी नहीं खाती थीं.
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 19 में छलका कुनिका का दर्द, बोलीं-दो शादियां टूटी लेकिन तलाक में फूटी कौड़ी नहीं ली
अशनूर बताती हैं कि बिग बॉस में आने से पहले उन्होंने 9 किलो वजन घटाया था. हर किसी की बॉडी अलग होती है, कुछ लोग स्ट्रेस में पतले हो जाते हैं तो कुछ मोटे. इस पर सलमान कहते हैं कि वह भी मोटे हो जाते हैं.
सलमान ने कुनिका की भी लगाई डांट
सलमान कहते हैं, आप भी वहां मौजूद थीं और आपने तान्या-नीलमको रोका नहीं. बल्कि कहा मेरी 13 साल की पोती है और उसे भी पता है क्या खाना चाहिए और क्या नहीं. उन्हें रोकना जरूरी क्यों नहीं लगा? इसके बाद सलमान शहबाज, अभिषेक और अशनूर को भी डांट पिलाते नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: फैंस के दम पर उछलने वाला कंटेस्टेंट बाहर! सलमान खान ने एक झटके में कर दी ‘हवा’ फुस्स?