Home > मनोरंजन > आखिर ‘Jawan’ ही क्यों? Shahrukh की ये 6 फिल्मे भी डिसर्व करती थीं National Awards, देखते ही फैंस के दिमाग पर छा जाता है ‘King Khan’

आखिर ‘Jawan’ ही क्यों? Shahrukh की ये 6 फिल्मे भी डिसर्व करती थीं National Awards, देखते ही फैंस के दिमाग पर छा जाता है ‘King Khan’

Shahrukh Khan Best films: बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान पिछले 35 सालों से फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं, ये एक ऐसे कलाकार हैं जिनका नाम अब फैंस के दिल और दिमाग में छप चुका है, जिसे चाह कर भी नहीं मिटाया जा सकता। वहीँ अब उनके और उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी ये है कि शाहरुख़ को पहली बार नेशनल अवार्ड मिलने जा रहा है।

By: Heena Khan | Last Updated: August 2, 2025 9:39:54 AM IST



Shahrukh Khan Best films: बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान पिछले 35 सालों से फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं, ये एक ऐसे कलाकार हैं जिनका नाम अब फैंस के दिल और दिमाग में छप चुका है, जिसे चाह कर भी नहीं मिटाया जा सकता। वहीँ अब उनके और उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी ये है कि शाहरुख़ को पहली बार नेशनल अवार्ड मिलने जा रहा है। जी हाँ बादशाह को एक्शन फिल्म ‘जवान’ के लिए पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने जा रहा है। शुक्रवार को सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा इन पुरस्कारों की घोषणा की गई। अगर उनकी फिल्म ‘जवान’ की बात करें तो यह ऐसे समय में रिलीज़ हुई है जब फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही हैं। वहीँ इस फिल्म के काफी चर्चे हुए, फैंस ने इस फिल्म की स्टोरी को काफी पसंद किया। लेकिन जवान के अलावा शाहरुख़ की कई ऐसी फ़िल्में और भी हैं जो राष्ट्रीय पुरस्कार की हकदार थीं। तो आइए जान लेते हैं कि आखिर वो कौन सी फ़िल्में थीं। 

डर 

डर ये वो फिल्म है जिसे लोगों ने भर भरकर प्यार दिया, हलाकि इस फिल्म में शाहरुख खान एक नेगेटिव किरदार में नजर आए, लेकिन इस  डायलॉग और शाहरुख़ की एक्टिंग ने धमाल मचा दिया था।डर ने उन्हें एक होनहार कलाकार के रूप में स्थापित किया और स्टारडम की ओर एक कदम बढ़ाया। उनका डायलॉग “क..क..क..किरण” आज भी खलनायकों की जुबान पर रहता है।

स्वदेस

ये एक ऐसी फिल्म है जो राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए पहली पसंद हो सकती थी। स्वदेस हर कसौटी पर खरी उतरी। शाहरुख ने दर्शकों को एक अविस्मरणीय यात्रा पर ले जाकर उनकी आँखें नम कर दीं। ट्रेन का दृश्य अपने आप में एक कहानी बयां करता है। गरीबी, ताकत, भूख और बेहतर जीवन और जीवन स्तर की चाहत की कहानी।

Shah Rukh Khan: ‘JAWAN’ ने किंग खान को दिलाया पहला राष्ट्रीय पुरस्कार, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ दिए थे सारे रिकॉर्ड…केवल 49 दिनों में…

बाज़ीगर 

बाज़ीगर ने शाहरुख़ ख़ान को हिंदी सिनेमा का अब तक का सबसे ख़तरनाक खलनायक बना दिया। हर एक बेजान निगाह रीढ़ की हड्डी में सिहरन पैदा कर देती थी। उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में ही एक अनुभवी कलाकार जैसी सहजता से इस गहरे किरदार को बखूबी निभाया था।

चक दे इंडिया

चक दे इंडिया की चेकलिस्ट में जो कमी थी, वो थी शाहरुख की हॉकी कोच की शानदार भूमिका के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार। इस फिल्म ने भी खूब जलवे दिखाए फैंस के मन में आज भी इस फिल्म को देखने की इच्छा बार बार जागती है।

देवदास

देवदास ने भव्यता और भव्यता को भावपूर्ण कहानी कहने के साथ संतुलित किया। प्यार, दुःख और दर्द को न केवल डायलॉग के माध्यम से, बल्कि शाहरुख की बेहतरीन एक्टिंग के माध्यम से भी व्यक्त किया गया, जो अब युवा कलाकारों के लिए एक उदाहरण बन गया है।

वीर ज़ारा

वीर ज़ारा शाहरुख़ की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है। यह भारत-पाकिस्तान प्रेम कहानी सहानुभूतिपूर्ण, संवेदनशील और कई बार दिल तोड़ने वाली है। एक बार फिर, अभिनेता ने बॉलीवुड के सर्वोत्कृष्ट नायक की छवि को तोड़कर कुछ नया करने की कोशिश की है।

Advertisement