Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > मेरी जींस उतार दी, जबरदस्ती किस किया-जब मॉडल ने Subhash Ghai की घिनौनी करतूतों की खोली पोल

मेरी जींस उतार दी, जबरदस्ती किस किया-जब मॉडल ने Subhash Ghai की घिनौनी करतूतों की खोली पोल

फिल्ममेकर सुभाष घई पर एक्ट्रेस ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं, इससे पहले भी उनपर कई महिलाएं ऐसे आरोप लगाए हैं.

By: Kavita Rajput | Published: September 29, 2025 8:50:45 AM IST



Subhash Ghai Sexual Harrasment: टीवी रियलटी शो हाउस अरेस्ट में कंटेस्टेंट रह चुकी एक्ट्रेस नेहा वडोलिया (Neha Vadoliya) ने फिल्ममेकर सुभाष घई (Subhash Ghai) पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि सुभाष घई ने उन्हें घर बुलाकर जबरन किस करने की कोशिश की. सुभाष घई इससे पहले भी विवादों में आ चुके हैं. 2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान उनपर कई महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. 

इनमें से एक इजरायली मॉडल रीना गोलन थी जिसने सुभाष घई पर कई संगीन आरोप लगाकर बॉलीवुड में सनसनी मचा दी थी. मॉडल ने दावा किया था कि ये घटना उसके साथ तब हुई थी जब वो फिल्ममेकर के साथ मूवी कर रही थी.

मेरी जींस उतार दी, जबरदस्ती किस किया-जब मॉडल ने Subhash Ghai की घिनौनी करतूतों की खोली पोल

‘उन्होंने मुझे जबरदस्ती चूमा’
रीना ने कहा था, स्टार्टिंग में सुभाष घई मुझे म्यूजिक रिकॉर्डिंग्स के लिए ले जाते थे जहां मैं और लोगों के साथ देर रात तक बैठी रहती थी. रिकॉर्डिंग से घर लौटने के लिए कभी कभी मैं ऑटो पकड़ती तो कभी वो मुझे ड्रॉप कर देते थे. इस दौरान उन्होंने कई बार मेरी जांघ पर हाथ फेरा और मुझे गले लगाते हुए कहा कि मैं अच्छा काम करती हूं. कई बार उन्होंने मुझे लोखंडवाला में स्थित उनके छोटे फ्लैट पर स्क्रिप्ट सेशन पर बुलाने की बात कही और कहा कि वहां और लोग भी होंगे. मैं एक दिन वहां गई तो वहां कोई नहीं था, वो अकेले उस फ्लैट में थे. उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें ये फ्लैट थिंकिंग के लिए स्पेस देता है, फिर वो इमोशनल हो गए और अचानक मेरी गोद में अपना सिर रखकर रोने का नाटक करने लगे. मैंने उन्हें खुद से दूर किया तो वो उन्होंने मुझे पकड़कर जबरदस्ती किस कर लिया. 

मेरी जींस उतार दी, जबरदस्ती किस किया-जब मॉडल ने Subhash Ghai की घिनौनी करतूतों की खोली पोल

सुभाष घई के ड्राइवर ने की जबरदस्ती
रीना ने ये भी आरोप लगाए कि सुभाष घई ने उनके ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला था और घर छोड़ने के बहाने उनका ड्राइवर उन्हें एक होटल में ले गया जहां उसने उनके साथ जबरदस्ती की. रीना ने कहा था, ड्रिंक पीने के बाद मुझे कोई होश नहीं रहा. वो मुझे एक होटल रूम में ले गया, उसने मेरी जींस उतारी और मेरे ऊपर चढ़ गया, मैंने चिल्लाने की कोशिश की तो उसने मेरा मुंह दबा दिया, मैं बेहोश हो गई और मुझे कुछ याद नहीं रहा. सुबह जब मैं उठी तो वो ड्राइवर होटल रूम में ही बैठकर नाश्ता कर रहा था.सुभाष घई ने इन आरोपों का खंडन कर दिया था और कहा था कि रीना ने सिर्फ पब्लिसिटी बटोरने के लिए ये कहानी गढ़ी है.  

Advertisement