Home > मनोरंजन > इन वेब सीरीज ने हिला दी राजनीति! ‘तांडव’ से लेकर ‘महारानी’ तक हर एपिसोड बना विवाद की वजह

इन वेब सीरीज ने हिला दी राजनीति! ‘तांडव’ से लेकर ‘महारानी’ तक हर एपिसोड बना विवाद की वजह

Political Drama Web Series: ओटीटी पर मिर्ज़ापुर, तांडव, महारानी जैसी वेब सीरीज़ ने न सिर्फ राजनीति का असली चेहरा दिखाया, बल्कि विवादों में भी खूब घिरीं। जानिए किन-किन सीरीज़ पर दर्ज हुई FIR और क्यों उठी सेंसरशिप की मांग। साथ ही, एफआईआर के बाद भी इन सीरीज के दर्शकों के बीच खूब पॉपुलैरिटी बटोरी।

By: Shraddha Pandey | Last Updated: August 4, 2025 5:15:05 PM IST



अगर आपको पॉलिटिकल ड्रामा पसंद है तो ओटीटी आपके लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म बन चुका है। इस पर राजनीति की सबसे तेज़ बयानबाज़ी वाली वेब‑सीरीज़ आपका दिन बनाने वाली है। अगर आपके इन वेब सीरीजों को अबतक नहीं देखा तो अभी देख डालें। तांडव, मिर्ज़ापुर, सिटी ऑफ़ ड्रीम्स और महारानी ने न केवल दर्शकों को जोड़ा, बल्कि राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक विवादों का केंद्र भी बनीं। 

1-तांडव- सत्ता, खेल और विवाद

अली अब्बास ज़फ़र की तांडव (Amazon Prime)भारतीय राजनीति के अंदरूनी खेल को दिखाती है। इसमें शिव सेना के नेता, छात्र राजनीति से मुख्यधारा तक का प्रवास और सत्ता की भूख दिखती है। हालांकि, कुछ दृश्य-खासकर जिस दृश्य में ज़ीशान अय्यूब ने शिव महादेव की भूमिका निभाई। इसके लिए उन्हें हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप भी झेलना पड़ा। इसके बाद कई राज्यों में FIR दर्ज हुई, और निर्माताओं ने सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगी। बाद में उन्हें सीरीज से कुछ सीन को हटाना पड़ा।

2-मिर्ज़ापुर- क्राइम, हिंसा और कानूनी रिकॉर्ड

Amazon Prime पर स्ट्रीम हुई मिर्जापुर को पहले धार्मिक भावनाओं और उत्तर प्रदेश की छवि खराब करने का आरोप झेलना पड़ा। शिकायतकर्ता का आरोप था कि इसमें बड़े पैमाने पर अभद्र भाषा और अवैध रिश्तों का प्रदर्शन किया गया। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी नोटिस जारी किया, और निर्माता रितेश सिद्धवानी, फरहान अख़्तर और भाउमिक गोंडालिया उनके जिम्मेदार लोगों की सूची में शामिल हुए। हालांकि, प्राइम की सबसे पॉपुलर सीरीज में भी मिर्जापुर का ही नाम शामिल है।

Avneet Kaur की इस Bold तस्वीर नें इंटरनेट का पारा किया High, ब्लैक बिकिनी में एक्ट्रेस को देख फैंस हुए क्लीन बोल्ड…

3-सिटी ऑफ़ ड्रीम्स: सत्ता के पीछे की राजनीति

Disney+ Hotstar की सिटी ऑफ़ ड्रीम्स मुंबई की राजनीतिक फैमिली के इर्द‑गिर्द बुनी कहानियों में सत्ता के उद्घोषण और माफ़िया-राजनीति के बीच संघर्ष दिखाती है। फिल्म देखने वाली है अगर आप इस जॉनर की फिल्म पसंद करते हैं तो आपको दमदार ही लगेगी। 

4-महारानी 

SonyLIV पर मौजूद वेब सीरीज महारानी बिहार की तत्कालीन राजनीति पर आधारित एक सशक्त ड्रामा है। इस सीरीज में राबड़ी देवी के पात्र पर केंद्रित राजनीति के उठापटक को उजागर किया गया है।

5-पाताल लोक: 

आज के उभरते कलाकार जयदीप अहलावत की इस सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं। पहले सीजन की कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। जहां क्लास, कास्ट और राजनीतिक गंदगी का चेहरा दिखाया है. ‘सीजन 2’ में यह असम, नागालैंड की राजनीतिक उलझनों से जूझता है। इस सीरीज के दोनों सीजन धमाकेदार है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Advertisement