Home > मनोरंजन > पहली फिल्म फ्लॉप! फिर 12 साल बाद बदली किस्मत, 6 फिल्मों में 800 करोड़ कमाने वाली डायरेक्टर की कहानी

पहली फिल्म फ्लॉप! फिर 12 साल बाद बदली किस्मत, 6 फिल्मों में 800 करोड़ कमाने वाली डायरेक्टर की कहानी

बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्ममेकर हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत फ्लॉप फिल्म से की थी. इसके बाद डायरेक्टर ने कमबैक किया और बॉलीवुड में एक के बाद एक धमाकेदार फिल्में दीं. चलिए आपको भी इनके बारे में डिटेल में बताते हैं.

By: Mohammad Nematullah | Published: December 13, 2025 10:22:00 AM IST



Meghna Gulzar: फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारों के करियर की शुरुआत फ्लॉप फिल्म से हुई है, लेकिन बाद में वे काफी मशहूर हो गए. इसमें फिल्म एक्टर और फिल्म डायरेक्टर दोनों शामिल है. आज हम एक ऐसी डायरेक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. इसके बावजूद इस फिल्ममेकर ने हार नहीं मानी और 12 साल बाद ऐसी वापसी की कि आज उनका नाम इंडस्ट्री के टॉप फिल्ममेकर्स में शामिल है. हम बात कर रहे हैं मेघना गुलजार की. आज यानी 13 दिसंबर को मेघना अपना 52वां जन्मदिन मनाएंगी. इस खास मौके पर आइए आपको उनके फिल्मी करियर के बारे में बताते है.

एक करियर जिसकी शुरुआत फ्लॉप से ​​हुई

मेघना का जन्म मशहूर और दिग्गज गीतकार गुलजार और एक्ट्रेस राखी के घर हुआ था. डायरेक्टर का नाम उनकी मां राखी ने रखा था. अपने पिता गुलजार के नक्शेकदम पर चलते हुए है. मेघना ने एक्टिंग के बजाय फिल्मों में कुछ क्रिएटिव करने का फैसला किया है. मेघना ने अपने पिता की फिल्मों में असिस्टेंट के तौर पर काम करना शुरू किया है. फिर एक समय आया जब मेघना को एक फिल्म डायरेक्ट करने का मौका मिला है. 2002 में डायरेक्टर के तौर पर उनकी पहली फिल्म ‘फिलहाल’ रिलीज हुई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. हालांकि, पहली फिल्म की नाकामी के बाद भी मेघना का हौसला कम नहीं हुआ.

वापसी से दिलों पर राज

12 साल के लंबे ब्रेक के बाद मेघना ने फिल्म ‘तलवार’ से वापसी की है. ‘तलवार’ ने बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई की, लेकिन फिल्म की काफी तारीफ हुई. उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर के लिए फिल्मफेयर नॉमिनेशन भी मिला है. फिर साल 2018 मेघना के लिए शानदार साबित हुआ. इस साल आलिया भट्ट की स्पाई थ्रिलर ‘राज़ी’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और मेघना को इसके लिए बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला है.

उन्होंने 800 करोड़ रुपये का साम्राज्य बनाया

इसके अलावा विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ के लिए मेघना ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर महीनों रिसर्च की और उनके जीवन के हर पहलू को बड़े ही संवेदनशील तरीके से पर्दे पर दिखाया है. मेघना की फिल्मों में दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ उन्हें सोचने पर मजबूर करने की भी ताकत है. मेघना गुलजार को अपनी फिल्मों के लिए कई अवॉर्ड और नॉमिनेशन मिले हैं, जिसमें बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी शामिल है.

इन छह फिल्मों की सफलता के साथ मेघना को बॉलीवुड की सबसे अमीर फिल्म डायरेक्टर्स में से एक माना जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेट वर्थ लगभग 830 करोड़ रुपये है. हालांकि उन्होंने अब तक बहुत कम फिल्में डायरेक्ट की हैं, लेकिन कमाई के मामले में वह काफी आगे है. सिर्फ छह फिल्में डायरेक्ट करके उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बनाई है.

Advertisement