Home > मनोरंजन > फाइनल! नेशनल अवॉर्ड विजेता बने ‘रामायण’ में भरत! जानिए कौन है ये सितारा? जिसके हर जगह हो रहे चर्चे

फाइनल! नेशनल अवॉर्ड विजेता बने ‘रामायण’ में भरत! जानिए कौन है ये सितारा? जिसके हर जगह हो रहे चर्चे

Ramayana: रणबीर कपूर की 'रामायण' को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है। हालांकि फिल्म को रिलीज होने में अभी काफी वक्त है। इस बीच फिल्म में भरत का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम भी सामने आ चुका है। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने दी है।

By: Preeti Rajput | Published: July 24, 2025 9:37:12 AM IST



Ramayana: नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म की मेगा स्टार कास्ट ने लोगों को काफी उत्साहित कर दिया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर, सई पल्लवी, यश, अमिताभ बच्चन, रवी दूबे और सनी देओल समेत लीड रोल निभा रहे हैं। वहीं इस बीच फिल्म के एक और किरदार का खुलास हो गया है। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने दी है। 

सोशल मीडिया पर मचा “हाहाकार” वायरल हुई Sambhavna Seth Bikini Pics, सेक्सी फिगर देख रह जाएगी “आंखें फटी की फटी”

एक्टर ने खुद किया खुलासा 

आदिनाथ कोठारे नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ में भरत का किरदार निभाएंगे। एक इंटरव्यू में आदिनाथ कोठारे ने कहा- ये वरदान जैसा है कि भारत की धरती पर सबसे बड़ी फिल्म बन रही है। ये आज दुनिया भर सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बनने जा रही है। इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए मैं मुकेश छाबड़ा का बहुत आभार व्यक्त करता हूं, कि इस फिल्म के लिए उन्होंने मुझे कास्ट किया। इस किरदार की एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। ‘हम लकी हैं कि हमें इसे करीब से देखने का मौका मिला। 

Most Followed Bhojpuri Star: खेसारी लाल यादव, पवन सिंह या फिर रवि किशन….किस भोजपुरी एक्टर की है सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग

मराठी सिनेमा से ताल्लुक रखते हैं एक्टर 

गौरतलब हो कि आदिनाथ कोठारे मराठी सिनेमा का एक जाना माना चेहरा हैं। वह सीरीज ‘द रॉयल्स’ में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने फिल्म ‘पाणी’ को भी डायरेक्ट किया था। जिसके लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।  

Tags:
Advertisement