Sanjay Dutt : संजय दत्त बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है। एक समय था जब एक्टर अपनी प्रोफेशन लाइफ से ज्यादा पर्शनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते थे। संजय दत्त की पत्नी मान्यता एक बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं। शादी से पहले उनका नाम ‘दिलनवाज शेख’ हुआ करता था। इससे पहले इंडस्ट्री में उन्हें सारा खान के नाम से भी जाना जाता था। वह सी ग्रेड फिल्म ‘लवर्स लाइक अस’में काम कर चुकी हैं। इसके बाद साल 2003 में प्रकाश झा की फिल्म ‘गंगाजल’ में उन्होंने आइटम सॉन्ग किया था।
सी ग्रेड फिल्मों में काम करती थी संजय दत्त की पत्नी
इसके बाद मान्यता को कई बी ग्रेड और सी ग्रेड फिल्मों में काम मिलने लगा। संजय दत्त ने ही नीतिन मनमोहन और मान्यता की मुलाकात कराई थी। जानकारी के मुताबिक, मान्यता कई बार सेट पर संजय के लिए खाना भी बनाकर लाती थी। मान्यता की लाइफ में जैसे-जैसे संजय की जगह बनती गई, उन्हें अपनी सी ग्रेड फिल्मों पर अफसोस होने लगा। दोनों के बीच मोहब्बत हुई और फिर शादी। शादी के बाद जब संजय को यह बात पता चली तो उन्होंने इस फिल्म का नामों निशान पूरी तरह से मिटाने की कोशिश की।
तांत्रिकों की बात न सुनना पड़ा भारी! बना डाली ऐसी फिल्म…रातों रात उजड़ गई डायरेक्टर की जिंदगी
संजय दत्त ने खरीद लिए थे सारे राइट्स
संजय दत्त ने अपनी बीवी की B ग्रेड फिल्म ‘लव लाइक अस’ के राइट्स 20 लाख रुपय में खरीद लिए। इसके बाद उन्होंने इस फिल्म की सभी सीडी और डीवीडी को बाजारों से हटवाने की भी पूरी कोशिश की। मान्यता संजय दत्त की तीसरी पत्नी है। कपल की बॉन्डिंग के चर्चे पूरे बॉलीवुड में होते हैं। इस शादी से दोनों को जुड़वा बच्चे शाहरान और इकरा हुए थे।