Home > मनोरंजन > थिएटर पर आग लगा रही है Mahavatar Narsimha, पिछली कई फिल्मों के किए रिकॉर्ड ब्रेक, Box Office Collection Day 3 देख उड़ जाएंगे होश

थिएटर पर आग लगा रही है Mahavatar Narsimha, पिछली कई फिल्मों के किए रिकॉर्ड ब्रेक, Box Office Collection Day 3 देख उड़ जाएंगे होश

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 3: 25 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ थिएटर पर आग लगा रही है, लोगों से इस फिल्म के शानदार रिव्यू सामने आ रहे हैं। कहा जा रहा हैं कि फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने अपने बजट से 7 गुना से ज्यादा कमाई कर ली है और पिछली दिनों रिलीज हुई फिल्में जैसे मालिक, मेट्रो इन दिनोंं और Saiyaara के रिकॉर्ड तोड़ दिए है।

By: chhaya sharma | Published: July 28, 2025 1:23:52 PM IST



Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 3: 25 जुलाई को रिलीज हुई माइथोलॉजिकल फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ थिएटर पर आग लगा रही है, लोगों से इस फिल्म के शानदार रिव्यू सामने आ रहे हैं।  कहा जा रहा हैं कि फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ पिछली दिनों रिलीज हुई फिल्में जैसे मालिक, मेट्रो इन दिनोंं और Saiyaara के रिकॉर्ड भी तोड़ती नजर आ रही हैं और मात्र 3 दिनों में अपने बजट से 7 गुना से ज्यादा कमाई कर ली है। 

फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ की कमाई (Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 3) 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के अनुसार फिल्म “महावतार नरसिम्हा” ने पहले दिन 2.29 करोड़ की  कमाई करके थिएटर पर जबरदस्त ओपनिंग की थी, वहीं दूसरे दिन फिल्म “महावतार नरसिम्हाम” ने 4.70 करोड़ तक की जबरदस्त कमाई की है, सिर्फ हिंदी भाषा में ही इस फिल्म ने 3.75 से 4 करोड़ रुपए तक की ग्रॉस कलेक्शन की है,  जिसमें 3.25 करोड़ रुपए नेट कमाई भी शामिल है। वहीं तीसरे दिन इस फिल्म की कमाई अब तक 9.5 करोड़ पहुंच गई है, रिपोर्ट के अनुसार फिल्म “महावतार नरसिम्हा” ने भारत में अब तक 15.93 करोड़ तक की जबरदस्त कमाई करके पिछली कई दिनों रिलीज हुई कई फिल्मों रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म  “महावतार नरसिम्हाम” 29.09 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं। बता दें कि इस शानदार एनिमेटेड फिल्म को केवल 4 करोड़ में बनाया गया था। माना जाए तो इस फिल्म “महावतार नरसिम्हा” ने मात्र 3 दिनों में ही 7 गुना से ज्यादा कमाई कर ली है।  उत्तर भारत के दर्शकों द्वारा इस फिल्म को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं। 

क्या है फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ की कहानी?

फिल्म ‘महावतार नरसिंह’ की कहानी भगवान विष्णु के सबसे पावरफुल और खतरनाक अवतार नरसिंह पर बेस है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि राक्षस राजा हिरण्यकश्यप अपने पुत्र प्रह्लाद को भगवान विष्णु जी की पूजा नहीं करने देते और जिसके बाद प्रह्लाद की जान बचाने के लिए भगवान विष्णु नरसिंह अवतार लेते है और हिरण्यकश्यप का अंत करते हैं, फिल्म ‘महावतार नरसिंह’ में इस पुरानी कथा को बेहद बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है।

Advertisement