Home > मनोरंजन > 25 साल बाद फिर लौटेगी सौतन मंदिरा! तुलसी की ज़िंदगी में मचेगा कोहराम, कब होगा धमाकेदार कमबैक?

25 साल बाद फिर लौटेगी सौतन मंदिरा! तुलसी की ज़िंदगी में मचेगा कोहराम, कब होगा धमाकेदार कमबैक?

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: घर घर में देखा जाने वाला टेलीविजन का पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी अब एक बार भी से लोगों वापस आ गया है। शो को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखी गई। तुलसी के रूप में स्मृति ईरानी को देख लोग फिर से 25 साल पहले वाली लाइफ एंजॉय कर रहे हैं।

By: Heena Khan | Published: August 2, 2025 10:53:11 AM IST



Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: घर घर में देखा जाने वाला टेलीविजन का पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी अब एक बार भी से लोगों वापस आ गया है। शो को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखी गई। तुलसी के रूप में स्मृति ईरानी को देख लोग फिर से 25 साल पहले वाली लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। 28 जुलाई से शुरू हुए इस पॉपुलर शो ने दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज पैदा किया। वही किरदार वही लोग ऐसा कम ही देखने को मिलता है। शो में मेकर्स ने कई सारे ट्विस्ट भी रखे हैं। जिसका धमाका आपके सामने धीरे-धीरे होगा।

लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक, अब शो में तुलसी और मीहिर के बीच एक बार फिर से कोई तीसरा आने वाला है. हालांकि, आपने इस बात का अंदाजा लगा ही लिया होगा। लेकिन, हम आपको बता दें, कि वो तीसरा कोई और नहीं बल्कि तुलसी की 25 साल पहले वाली सौतन मंदिरा हैं। जी हां, मंदिरा एक बार फिर से तुलसी की लाइफ में तूफान लेकर आने के लिए तैयार हैं। अब दर्शकों को उनके कमबैक का काफी इंतजार है। 

कब होगा मंदिरा का कमबैक?

मंदिरा के कमबैक को लेकर काफी हलचल मची हुई है। शो के पहले सीजन में मंदिरा ने डॉक्टर मंदिरा कपाड़िया के रोल से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई। मंदिरा अमर उपाध्यय की गर्लफ्रेंड का रोल नजर आई थीं. हालांकि, रोल नेगिटिव था लेकिन उसका इंप्रेशन काफी दमदार था। फिलहाल, ये अभी कयास है। मेकर्स ने अभी इस पर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।  

Donald Trump: टैरिफ लगाने के बाद भी भारत से पंगे ले रहे Trump, अब रूस को लेकर कर दिया ऐसा दावा, गुस्से से लाल हो गए PM Modi

वायरल हो रहे क्योंकि..2 के क्लिप्स

अपने तमाम साल राजनीति में देने के बाद स्मृति ईरानी अब फिर से अपने चाहने वालों को उनके फेवरेट सीरियल के साल गिफ्ट दे रही हैं। सालों बाद शो के दूसरे सीजन की कास्ट ने लोगों की यादें तरोताजा कर दी है। इन दिनों सोशल मीडिया पर भी शो के क्लिप्स काफी वायरल हो रहे हैं। समृति के अलावा पहले सीजन की कास्ट के तौर पर गौरी प्रधान, सुधा शिवपुरी और हितेन तेजवानी भी अपने पुराने किरदार में दिख रहे हैं।

Advertisement